बलरामपुर: लगातार 6 महीने वेतन नहीं मिलने से परेशान स्कूल के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराया. वाड्रफनगर के स्कूल के सफाई कर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों ने बताया है कि मानदेय नहीं मिलने से उनके जीवन स्तर पर प्रभाव पड़ रहा है. घर में खाने तक की किल्लत हो गई है. 7 दिन के भीतर पूरे 6 महीने का मानदेय न मिलने की स्थिति में सफाई कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
सफाई कर्मियों का कहना है कि मानदेय के रूप में उन्हें सिर्फ 2 हजार ही दिए जाते हैं. लेकिन ये रकम भी पिछले 6 महीनों से उन्हें नहीं मिली है. ऐसे में घर चलाना तक मुश्किल हो गया है. जिसके कारण कर्मचारी काफी परेशान भी हैं.
पढे़ं: बलरामपुर: पटाखा दुकानों पर छपामार कार्रवाई, जब्त किया गया प्रतिबंधित माल
त्योहार हुए सूने
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि लगातार त्योहार गुजर रहे हैं. किसी भी त्योहार की खुशी उन्हें नहीं मिल सकी है. दशहरा और नौरात्र में घर पूरी तरह से सूना पड़ा हुआ था. धनतेरस और दिवाली मनाने की उम्मीद थी, लेकिन रकम अब तक उन्हें नहीं मिल सकी है. ऐसे में दिवाली भी नहीं मना सकेंगे. उनका कहना है कि घर के अन्य सदस्यों को भी उम्मीद थी, लेकिन सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उनके बच्चे भी मिठाई और कपड़े की आस लिए बैठे हैं. लेकिन पैसे नहीं होने कारण उनके सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है.
शिक्षा अधिकारी ने दी सफाई
स्कूल के सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने की बात पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी है. DEO बी एक्का का कहना है कि सफाई कर्मियों की जो मानदेय की राशि है, वह विकासखंड स्तर पर जारी कर दी गई है. लेकिन इसमें कोई परेशानी होती है तो यह देखने वाली बात होगी.