बलरामपुर: मामले में बलरामपुर डीएसपी रमेश मरकाम ने कहा कि "घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आत्महत्या के इस मामले की पड़ताल में जुट गई है. छात्रा की मां ने कल शाम उसे बकरी बांधने के नाम पर डांट-फटकार लगाई थी. जिसके बाद से ही नाबालिग छात्रा मां की डांट से नाराज थी. उसने अपने घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली."
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई: आत्महत्या के इस मामले में बलरामपुर डीएसपी रमेश मरकाम ने बताया कि "छात्रा के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आत्महत्या के इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने में लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा, फिर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी."
यह भी पढ़ें: Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग
मां की डांट के बाद से ही लापता थी छात्रा: मामले में पथरी गांव के सरपंच जितन पोया ने बताया कि "छात्रा मां की डांट के बाद से ही लापता थी और परिवार वाले उसको रातभर खोज रहे थे. लेकिन रात तक बच्ची का पता नहीं चल पाया था. अगली सुबह छात्रा का शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला. शव पेड़ पर लटका हुआ ता. उसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को पेड़ से नीचे उतारा. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.