ETV Bharat / state

लापरवाही: सरगुजा में 15 मीटर सड़क धंसने के बाद भी नींद में विभाग, नहीं हुई मरम्मत

सरगुजा जिले में बारिश की वजह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की गोविंदपुर सेमरिया मार्ग की सड़क धंस गई है. इसके कारण सड़क पर 15 से 20 मीटर की दूरी तक दरारें पड़ गई है, जो बेहद खतरनाक है.

Road damage in Surguja
15 से 20 मीटर धंसी सड़क
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में हुई लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर है. कई जगहों पर लैंड स्लाइडिंग की घटना भी हुई है. मैनपाट के बाद अब बतौली क्षेत्र से भी लैंड स्लाइडिंग हुई है, साथ ही बारिश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के सड़कों की पोल भी खोल दी है.

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Surguja
अब तक नहीं हुई मरम्मत

भारी बारिश के कारण सेदम के गोविंदपुर सेमरिया मार्ग की सड़क धंस गई है और सड़क पर कई जगह दरारें पड़ गई है. जिसके बाद मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है. हैरानी की बात तो ये है कि आवगमन बाधित होने के बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकरी दो दिन बाद भी सड़क की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें: 6 महीने से बसों के पहिए थमने से संचालकों की हालत खस्ता, किराया बढ़ाने की मांग

15 से 20 मीटर की दूरी तक दरारें

Road damage in Surguja
15 से 20 मीटर धंसी सड़क

मैनपाट से लगे बतौली विकासखंड के सेदम भंडार से ग्राम पंचायत छिपरकाया के मूरताडांड मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है. सड़क से मुरताडांड, सरई डांड, बागपानी, चुटिया पहरि सहित अन्य गांव जुड़ती है, लेकिन बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण PMGSY की सड़क सेमरिया गोविंदपुर के पास धंस गई है. सड़क पर 15 से 20 मीटर की दूरी तक दरारें पड़ गई है, जो बेहद खतरनाक है.

पढ़ें: बलरामपुर: राजपुर के हाथी प्रभावित गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट, ग्रामीणों में खुशी

बारिश से पहले हुआ था लाखों का मरम्मत कार्य

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में यह सड़क धंस जाती है. बारिश से पहले विभाग ने लाखों रुपये की लागत से सड़क पर मरम्मत और सुधार कार्य कराया था, लेकिन इस बारिश में ही यह सड़क धंस गई. इस बीच विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. सड़क क्षतिग्रस्त हुए दो दिन का समय बीत चुका है और मौसम भी साफ हो गया है, लेकिन विभाग ने सड़क मरम्मत अब तक नहीं कराया है.

अतिसंवेदनशील इलाकों में आती है गिनती

पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही जिस स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. वहां नीचे दस फीट दलदल है और बाक्साइड मिट्टी है. ऐसे में हर साल यह सड़क धंस जाती है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये सभी गांव उल्टी दस्त को लेकर अतिसंवेदनशील इलाकों की गिनती में आते है और हर साल बारिश में बीमारी के मामले सामने आते है.

पढ़ें: कोरबा: कम्युनिस्ट पार्टी ने की NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग

चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित

वर्तमान में सड़क धंसने से मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो चुका है, लेकिन दो पहिया वाहन खतरे के बीच आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में यदि सड़क और क्षतिग्रस्त होती है तो निश्चित रुप से मार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा और इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा.

सड़क हर साल टूटती है और हर साल होता है सुधार

सब इंजीनियर संजय प्रसाद ने कहा है की सड़क टूटने की जानकारी मिली है. जमीन के नीचे दलदल होने के कारण लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क धंसी है. सड़क हर साल टूटती है और सुधार कराया जाता है.

सरगुजा: जिले में हुई लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर है. कई जगहों पर लैंड स्लाइडिंग की घटना भी हुई है. मैनपाट के बाद अब बतौली क्षेत्र से भी लैंड स्लाइडिंग हुई है, साथ ही बारिश ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के सड़कों की पोल भी खोल दी है.

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Surguja
अब तक नहीं हुई मरम्मत

भारी बारिश के कारण सेदम के गोविंदपुर सेमरिया मार्ग की सड़क धंस गई है और सड़क पर कई जगह दरारें पड़ गई है. जिसके बाद मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है. हैरानी की बात तो ये है कि आवगमन बाधित होने के बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकरी दो दिन बाद भी सड़क की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें: 6 महीने से बसों के पहिए थमने से संचालकों की हालत खस्ता, किराया बढ़ाने की मांग

15 से 20 मीटर की दूरी तक दरारें

Road damage in Surguja
15 से 20 मीटर धंसी सड़क

मैनपाट से लगे बतौली विकासखंड के सेदम भंडार से ग्राम पंचायत छिपरकाया के मूरताडांड मार्ग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क का निर्माण कराया गया है. सड़क से मुरताडांड, सरई डांड, बागपानी, चुटिया पहरि सहित अन्य गांव जुड़ती है, लेकिन बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण PMGSY की सड़क सेमरिया गोविंदपुर के पास धंस गई है. सड़क पर 15 से 20 मीटर की दूरी तक दरारें पड़ गई है, जो बेहद खतरनाक है.

पढ़ें: बलरामपुर: राजपुर के हाथी प्रभावित गांव में लगाई गई स्ट्रीट लाइट, ग्रामीणों में खुशी

बारिश से पहले हुआ था लाखों का मरम्मत कार्य

ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश में यह सड़क धंस जाती है. बारिश से पहले विभाग ने लाखों रुपये की लागत से सड़क पर मरम्मत और सुधार कार्य कराया था, लेकिन इस बारिश में ही यह सड़क धंस गई. इस बीच विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. सड़क क्षतिग्रस्त हुए दो दिन का समय बीत चुका है और मौसम भी साफ हो गया है, लेकिन विभाग ने सड़क मरम्मत अब तक नहीं कराया है.

अतिसंवेदनशील इलाकों में आती है गिनती

पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही जिस स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. वहां नीचे दस फीट दलदल है और बाक्साइड मिट्टी है. ऐसे में हर साल यह सड़क धंस जाती है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि ये सभी गांव उल्टी दस्त को लेकर अतिसंवेदनशील इलाकों की गिनती में आते है और हर साल बारिश में बीमारी के मामले सामने आते है.

पढ़ें: कोरबा: कम्युनिस्ट पार्टी ने की NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करने की मांग

चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित

वर्तमान में सड़क धंसने से मार्ग पर चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो चुका है, लेकिन दो पहिया वाहन खतरे के बीच आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में यदि सड़क और क्षतिग्रस्त होती है तो निश्चित रुप से मार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा और इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा.

सड़क हर साल टूटती है और हर साल होता है सुधार

सब इंजीनियर संजय प्रसाद ने कहा है की सड़क टूटने की जानकारी मिली है. जमीन के नीचे दलदल होने के कारण लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क धंसी है. सड़क हर साल टूटती है और सुधार कराया जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.