सरगुजाः छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Sarguja) जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध (Crime) को देखते हुए पुलिस प्रशासन (Police administration) सख्त नजर आ रही है. ऐसे में चोरी और हत्या जैसे अपराध यहां आम हो चले हैं. वहीं पुलिस का मानना है कि यहां बाहरी क्षेत्रों से आये लोगों के कारण अपराध लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही इन दिनों, थाने में मुसाफिरी (Musafiri)दर्ज नहीं होती जो कि बढ़ते क्राइम (Crime) का कारण माना जा रहा है.
दरअसल, वर्षों से चले आ रहे कुछ सामान्य नियमों का पालन भूलने के परिणाम स्वरूप अपराधियों को खोजने में पुलिस को कठिनाई हो रही है. हर शहर में बाहर से आने जाने वाले लोगों की मुसाफिरी (Musafiri) थाने में दर्ज की जाती है, जिससे पुलिस के पास यह जानकारी होती है कि कौन कहां से आया और कब गया. इसके साथ ही किराए के मकान में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की जानकारी भी पुलिस के पास होती है. हालांकि बीते वर्षों में यह काम थोड़ा धीमा पड़ चुका है, जिसके करण यहां लगातार क्राइम बढ़ रही है.
झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पान ठेला वाले से वसूले थे 50 हजार, 3 आरक्षक सस्पेंड
सरगुजा पुलिस हुई सतर्क
ऐसे में एक बार फिर सरगुजा पुलिस मुसाफिरी दर्ज कराने और किराए के मकान में रहने वाले लोगों की जानकारी रखने के लिए सख्त दिख रही है. वहीं, इस मामले में एसपी ने सख्त निर्देश दिये हैं.
संभाग में तेजी से बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
दरअसल, अम्बिकापुर शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है. रोजगार के अवसर भी अधिक हैं और संभाग यूपी, एमपी, झारखंड और ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है. लिहाजा इन प्रदेशों से लोग यहां आते रहते हैं. इसके साथ ही भारी संख्या में लोग पड़ोसी राज्यों से पलायन कर अम्बिकापुर में बसते हैं और किराए का मकान लेकर रहते हैं. अम्बिकापुर का स्वरूप तेजी से बढ़ने का कारण भी यही है. हजारों ऐसे लोग हैं जो यहां मकान बनाकर किराए पर देते हैं और इस शहर में बड़ी आसानी से किसी को भी किराए पर मकान मिल जाता है.
कई अपराधी रातों-रात हो जाते हैं फरार
इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपराध करके रातों-रात फरार हो जाते हैं. लिहाजा हर थाने चौकी में मुसाफिरी दर्ज होने से इनकी जानकारी पुलिस के पास रहेगी. वहीं, किराए के मकान में रहने वाले लोगों की जानकारी अगर मकान मालिक खुद थाने में दे तो पुलिस का काम आसान हो जाता है. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो अपने किराएदार की सूची और दस्तावेज पुलिस को देते हैं.
मुसाफिरी को लेकर पुलिस मकान मालिकों पर सख्त
अब ऐसे लोगों की खैर नहीं, सरगुज़ा पुलिस अब मुसाफिरी दर्ज करने के लिए थानों पर सख्त हो चुकी है. किराए पर मकान देने वाले मकान मालिकों पर भी नियम तोड़ने पर सख्ती बरते जाएंगे. जाहिर है की ऐसे ही प्रयासों से शहर में बाहर से आने-जाने और आकर यहीं रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी होगी. जो कि अपराध नियंत्रण में प्रभावी कदम होगा. हालांकि इस तरह की बात सरगुज़ा में आने वाले कई पुलिस अधिकारी कर चुके हैं. ऐसे में देखना यह होगा कि क्या, वाकई इस बार इस दिशा में ठोस पहल हो सकेगी या फिर सब पहले जैसा ही चलेगा.