सरगुजा: सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने सोमवार को एक साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान लुंड्रा से बीजेपी प्रत्याशी ने भव्य रैली निकाली. रैली के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज से ETV भारत से बात करने के दौरान दावा किया कि, "चिंतामणि महराज की कांग्रेस से नाराजगी का फायदा बीजेपी को होगा.
क्षेत्र में कांग्रेस ने नहीं किया कोई काम: बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कहा कि लुंड्रा क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है. यहां सड़कें जर्जर है. कई क्षेत्रों से विकास कोसों दूर है. जनता में आक्रोश है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो काम हुए थे, वहीं काम हुए हैं.
केन्द्र का पैसा किसानों को दे रही बघेल सरकार: मिंज ने कहा किसानों की कर्ज माफी पर कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं. अपना विधायक चुनते हैं. 5 वर्ष तक अपना काम करने के लिए उसे अपना मुखिया बनाते हैं.अगर मुखिया काम ना करे तो धान का मुद्दा क्या करेगा. वो भी केन्द्र की मोदी सरकार 2140 रुपए दे रही है. ये केवल 360 रुपए दे रहे हैं. वो भी 4 किश्तों में न्याय योजना के तहत. धान पहले ही किसानों का ले लिया और केंद्र का पैसा दे दिया. अपने हिस्से का पैसा उधार रखे हुए हैं, तो ये तो अन्याय है ना."
चिंतामणि की नाराजगी का बीजेपी को मिलेगा लाभ: इसके साथ ही प्रबोध मिंज ने दावा किया कि चिंतामणि महाराज के कांग्रेस से नाराजगी का लाभ क्षेत्र में बीजेपी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि, "क्षेत्र में संत समाज के लोगों की काफी संख्या है.उनके लोगों को नाराज करना, उनको प्रतिनिधित्व ना देने से हमको समर्थन मिलेगा. इस क्षेत्र से कांग्रेस को हटाने में चिंतामणी महाराज की नाराजगी अहम भूमिका निभाएगा. हम भारी मतो से तीनों विधानसभा में जीत हासिल करेंगे."
बता दें कि सरगुजा जिले की 3 विधानसभा सीटों में से 2 पर भाजपा ने नए चेहरों पर दांव खेला है. सीतापुर से पूर्व सीआरपीएफ जवान को मैदान में उतारा है तो अम्बिकापुर से डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के खिलाफ एक ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है, जो 2017 तक कांग्रेस में ही थे. टी एस सिंहदेव के बेहद करीबी थे. हालांकि राजेश एक बार नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं.