सरगुजा: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ के सरगुजा दौरे पर पहुंची थी, जहां उन्होंने वन धन संपदा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के जंगलों से मिली वन संपदा के लिए ऑनलाइन बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से संपर्क किया जा रहा है.
रेणुका सिंह यहां बीजेपी की सदस्यता अभियान में भाग लेने पहुंची थी. रेणुका सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वन-धन योजना की शुरुआत बस्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले ही कर दी थी, लेकिन लेकिन आचार संहिता के कारण इस योजना आगे नहीं बढ़ाया जा सका था.
उन्होंने बताया कि वन धन योजना के तहत देश में 50 हजार ऐसे केंद्र बनाए जाएंगे, जहां स्थानीय लोगों को वन संपदा से बनने वाली चीजों के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
सरकार एक-एक केंद्र पर 25 लाख रुपये खर्च करने जा रही है. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर बनाये गए अन्य चीजों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इसकी बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट से एमयूओ भी किया गया है. ऑनलाइन साइट की मदद से यहां के प्रोडक्ट्स को दुनिया के 190 देशों में बेचा जा सकेगा.