ETV Bharat / city

रायपुर पुलिस की कैफे और ढाबों पर रेड, हुक्का और शराब जब्त

Raipur crime news राजधानी रायपुर की पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे कैफे और ढाबों पर देर रात छापा मारा है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया और 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इन कैफे और ढाबों में अवैध रूप से नशे का कारोबार चलाया जा रहा था.

Raid of Raipur Police on cafes and dhabas
रायपुर पुलिस की कैफे और ढाबों पर रेड
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:15 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे कैफे और ढाबों पर देर रात दबिश दी है. पुलिस ने करीब एक दर्जन जगहों पर छापा मारा है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया है. इसके साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इन कैफे और ढाबों में अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे. Raipur crime news

रायपुर पुलिस की कैफे और ढाबों पर रेड
यहां मिल रहा था हुक्का और शराब: राजधानी के माना थाना क्षेत्र और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. तेलीबांधा स्थित दिया कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामानों की बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने संचालक रवि आहूजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट जब्त किये हैं. इसी तरह माना थाना क्षेत्र के बैड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते आरोपी जितेंद्र सागर के कब्जे से 7 बोतल अंग्रेजी शराब और 44 बोतल बीयर जब्त किया है. इसके अलावा बर्न रेस्टोरेंट में अमित हापी और अनिल मंडल के कब्जे से 2 बोतल वाइन, चार बोतल अंग्रेजी शराब और 33 बोतल बियर जब्त किया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Minor kidnapping case: अपहरण का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार


हर वीकेंड पर होगी कार्रवाई: रायपुर के नए सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ''रविवार की रात पुलिस ने करीब 8 कैफे और रेस्टोरेंट समेत ढाबों पर दबिश दी है. जिनमें से दो रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक कैफे में हुक्का पिलाया और हुक्का से संबंधित सामग्रियां बेची जाती थी. उन्हें भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का यह अभियान हर वीकेंड जारी रहेगा.''

रायपुर: राजधानी रायपुर की पुलिस ने शहर में संचालित हो रहे कैफे और ढाबों पर देर रात दबिश दी है. पुलिस ने करीब एक दर्जन जगहों पर छापा मारा है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब और हुक्का बरामद किया है. इसके साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इन कैफे और ढाबों में अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे. Raipur crime news

रायपुर पुलिस की कैफे और ढाबों पर रेड
यहां मिल रहा था हुक्का और शराब: राजधानी के माना थाना क्षेत्र और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. तेलीबांधा स्थित दिया कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामानों की बिक्री की जा रही थी. पुलिस ने संचालक रवि आहूजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट जब्त किये हैं. इसी तरह माना थाना क्षेत्र के बैड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते आरोपी जितेंद्र सागर के कब्जे से 7 बोतल अंग्रेजी शराब और 44 बोतल बीयर जब्त किया है. इसके अलावा बर्न रेस्टोरेंट में अमित हापी और अनिल मंडल के कब्जे से 2 बोतल वाइन, चार बोतल अंग्रेजी शराब और 33 बोतल बियर जब्त किया.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Minor kidnapping case: अपहरण का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार


हर वीकेंड पर होगी कार्रवाई: रायपुर के नए सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ''रविवार की रात पुलिस ने करीब 8 कैफे और रेस्टोरेंट समेत ढाबों पर दबिश दी है. जिनमें से दो रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक कैफे में हुक्का पिलाया और हुक्का से संबंधित सामग्रियां बेची जाती थी. उन्हें भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का यह अभियान हर वीकेंड जारी रहेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.