रायपुर: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की नई निविदा में परिवहन दर 30 प्रतिशत कम होने से पेट्रोलियम टैंकर काफी परेशान थे. पिछले 4 दिन से छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ओनर एसोसिएशन की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश भर में 250 से ज्यादा चलाए जा रहे पेट्रोल टैंकर को उन्होंने चलाने से मना कर दिया था. अब भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ओनर एसोसिएशन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. आश्वासन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ने 8 अक्टूबर की देर रात को अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया और वापस टैंकर चलाना शुरु कर दिया है. Petroleum Tanker Association strike ends in CG
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टैंकर ओनर एसोसिएशन ने खत्म किया प्रदर्शन: छत्तीसगढ़ पैट्रोलियम टैंकर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने बताया " हमारी मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों से बात हुई उनके आश्वासन के बाद हमने अपना धरना स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि 25 अक्टूबर को वह हमारे साथ बैठक करेंगे. साथ ही टेंडर की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 नवंबर भी कर दी है. "
बूढ़ापारा धरना स्थल हटाने धरना स्थल पर दिया 'धरना'
प्रदर्शन करने की वजह: वर्तमान में प्रति लीटर /प्रति किलोमीटर परिवहन दर 3 रुपये 55 पैसे है. लेकिन नई निविदा में परिवहन दर 30 प्रतिशत घटने के बाद प्रति लीटर प्रति किलोमीटर 2 रुपये 72 पैसे हो जाता. जिसका नुकसान टैंकर ओनर एसोसिएशन को उठाना पड़ता.