धरमलाल कौशिक सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की आईना राजनीति पर पलटवार किया. कहा कि "कांग्रेस घोटालों की सरकार है''. जवाहरलाल नेहरू के समय से सेना घोटाले के साथ उनके घोटाले की शुरुआत हुई है.
कौशिक ने यह भी कहा कि ''हर चुनाव में कांग्रेस अपने नारे बदलती है''. कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती है, लेकिन जिन लोगों ने गरीबी देखी ही नहीं है और जिनके करोड़ों के टॉयलेट हैं, वह आईना दिखाने की बात करते हैं".
उन्होंने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि आईने तो कांग्रेस को खुद देखने चाहिए कि उनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है. कोयला में घोटाला हुआ, माइनिंग में घोटाला हुआ. अगर इन घोटालों को आईने में देख लिए रहते तो 44 सीटों पर नहीं सिमटते.