बिलासपुर: सरकंडा थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने ही भाई की सिर कुचलकर हत्या कर दी थी. इस जघन्य हत्या के पीछे आपसी विवाद निकलकर सामने आ रहा है. दो दिन के भीतर क्षेत्र में दूसरी बड़ी हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. (sarkanda police arrested murder accused )
बिलासपुर में भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: सरकंडा के चिंगराजपारा में सोमवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक "चिंगराजपारा सूर्या चौक में रहने वाले प्रकाश ठाकुर उर्फ कोंदा को उसी के फुफेरे भाई प्रदीप सिंह ठाकुर उर्फ (रवि) ने पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. आरोपी पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. कुछ ही देर में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बिलासपुर सीपत मर्डर कांड: चार साल के बच्चे का हत्यारा निकला उसका पिता !
आपसी विवाद बना हत्या का कारण: पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच आपसी विवाद था. हत्या का कारण फिलहाल यहीं सामने आ रहा है. आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके बाद ही हत्या के असली कारणों की जानकारी सामने आ सकेगी.
सरकंडा में 24 घंटे के अंदर दो हत्या: सरकंडा क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं से लोग डरे हुए हैं. एक दिन पहले अशोक नगर मुरूम खदान में गर्लफ्रेंड के झगड़े में युवक पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.