दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर 70.44 रुपये, 72.55 रुपये, 76.08 रुपये और 73.11 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम 65.56 रुपये, 67.34 रुपये, 68.65 रुपये और 69.25 रुपये प्रति लीटर हैं.
इन शहरो में ये है कीमत
- रायपुर में पेट्रोल 68.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- धमतरी में पेट्रोल 69.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- जांजगीर चांपा में पेट्रोल 69.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- जगदलपुर में पेट्रोल 70.80 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.59 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- रायगढ़ में पेट्रोल 69.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.48 रुपए प्रति लीटर है.
- कोरबा में पेट्रोल 68.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
- बिलासपुर में पेट्रोल 69.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 69.21 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में ब्रेंट क्रूड के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जिसके बाद आगे फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना देखी जा रही है. भारत में पेट्रोल की दरें दैनिक आधार पर संशोधित की जाती हैं. कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे संशोधित की जाती हैं.