बिलासपुर: जिले के देवरीखुर्द गांव में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला लालखदान ओवरब्रिज से अचानक नीचे कुद गई थी, जिसे तोरवा पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट से मर्ग पंचनामा कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतका उमा देवांगन नवविवाहिता थी, जिसकी शादी को 6 महीने भी नहीं हुए थे. इसके बाद इसी दौरान तोरवा पुलिस को मृतका के पिता लाल देवांगन ने बताया कि उनकी बेटी को उसका पति दहेज के लिए तंग करता था.
मृतका के पिता ने दामाद पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी उमा कुछ दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रही थी. इसके बाद भी ससुराल में उसके साथ ज्यादती की जा रही थी और उसको दवाई भी नहीं दिया जा रहा था. जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. मृतका के पिता का कहना है कि यह कदम उठाने से पहले उनकी बेटी ने इसकी जानकारी उनको दी थी.
दहेज प्रताड़ना के आरोप में मृतका का पति गिरफ्तार
मृतका के पिता के बयान के आधार पर तोरवा पुलिस ने उमा देवांगन के पति राहुल कुमार देवांगन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं केस दर्ज होने के कुछ ही घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
तोरवा पुलिस ने दी जानकारी
तोरवा पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी अपने पति द्वारा दहेज प्रताड़ना से परेशान थी. जिसके कारण ही वो मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी. मृतका के पिता का कहना है कि उसके दामाद ने उनकी बेटी की दवाईयों को घटना के तीन दिन पहले से ही अपने पास छिपाकर रख लिया था. परिजनों का कहना है कि शादी से पहले आरोपी ने उनसे दहेज की मांग की थी. जिसे बेटी की खुशी के लिए उन्होंने पूरा भी किया था.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे दहेज प्रताड़ना के केस
छत्तीसगढ़ में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 17 सितंबर को ही बिलासपुर में दहेज के नाम पर बहू को प्रताड़ित करने वाली सास और पति को मस्तूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप है कि वे दहेज के तौर पर मोटरसाइकिल और सोने के गहने की मांग करते थे. बता दें कि ईशा प्रवीण ग्राम दर्रीघाट की रहने वाली है. ईशा ने मस्तूरी थाना में शिकायत दर्ज कराई की थी कि उसका विवाह दिसंबर 2019 में रायगढ़ के इंदिरा नगर निवासी मुस्ताक शेख से हुआ था. विवाह के कुछ समय तक उसका पति शेख मुस्ताक ने उसे घर पर अच्छे से रखा, लेकिन समय बीतने के साथ ही उसके पति मुस्ताख और सास नसीमा शेख दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे.
दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
वहीं 11 सितंबर को कोरिया पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत थाने में की थी. पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाया था कि उसका पति दहेज कम लाने और बाइक नहीं दिए जाने की बात कहकर उसे मारता-पीटता था.
एक साल से फरार दहेज प्रताड़ना का आरोपी गिरफ्तार
28 अगस्त को कोरबा के ओमपुर रजगामार पुलिस ने एक साल से आंखमिचौली खेल रहे दहेज प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पीड़िता ने पति के साथ ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी दहेज और टोनही प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.