ETV Bharat / bharat

Helicopter Ride: छत्तीसगढ़ में टॉपर्स के हौसलों की उड़ान, हेलीकॉप्टर राइड कराएगी सरकार

helicopter ride in chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले साल 10वीं, 12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर यात्रा कराई. इस साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों को हवाई यात्रा कराने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं अब तक कितने बच्चों को इस योजना का लाभ मिला है. इस यात्रा को लेकर छात्रों में किस तरह का उत्साह है. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना कितनी कारगर है. Chhattisgarh news

helicopter ride for board toppers
टॉपर्स की हेलीकॉप्टर राइड
author img

By

Published : May 13, 2023, 2:52 PM IST

Updated : May 13, 2023, 5:57 PM IST

छत्तीसगढ के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई को 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी रहा. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.96 फीसदी रहा. दसवीं में 48 बच्चे टॉप टेन में आए हैं. 12वीं में 30 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. अब इन सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी.

हेलीकॉप्टर तैयार है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम ने कहा है कि ''हेलीकॉप्टर तैयार है.. बधाई ! जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों. आपके हिस्से की सफलता आपका इंतजार कर रही है. खूब मेहनत करें, आगे बढ़ें.''

स्टूडेंट्स में कितना उत्साह: हेलीकॉप्टर राइड को लेकर स्टूडेंट्स उत्साहित हैं. रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा न्यासा देवांगन ने 12वीं में 4th रेंक हासिल किया है. न्यासा देवांगन कहती हैं कि ''हेलीकॉप्टर में बैठना मेरा सपना है. खुशी हो रही है कि मुझे हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका मिलेगा. इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 10 से 12 घंटा रोज पढ़ाई करती थी.''

board toppers in Chhattisgarh
हेलीकॉप्टर योजना पर क्या है टॉपर स्टूडेंट का मत

क्या कहते हैं शिक्षक: शिक्षकों का भी कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की हेलीकॉप्टर राइड की योजना से बच्चों पर सार्थक प्रभाव पड़ रहा है. हेलीकॉप्टर में घूमना एक अनोखा अनुभव है. प्लेन में तो सभी लोग बैठ सकते हैं लेकिन हेलीकॉप्टर की सवारी सभी को नसीब नहीं होती है. दानी गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय खंडेलवाल का कहना है कि ''यह योजना बच्चों का उत्साहवर्धन कर रही है. टॉप 10 में आने के लिए स्टूडेंट्स मेहनत कर रहे हैं. इस साल टॉप टेन में कई बच्चे आए हैं. हेलीकॉप्टर में घूमने वाले बच्चों के लिए यह पल यादगार रहेगा.''

baghel Government will provide helicopter ride
हेलीकॉप्टर योजना पर शिक्षाविद की राय

कब शुरू हुई हेलीकॉप्टर राइड योजना: यह योजना साल 2022 में शुरू की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया. सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

helicopter ride for board toppers
हेलीकॉप्टर राइड योजना के बारे में जानिए

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

साल 2022 में कितने बच्चों ने भरी उड़ान: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की साल 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 स्टूडेंट्स शामिल रहे. 125 छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर से हवाई सैर कराई गई. छात्र छात्राओं को घुमाने के लिए हेलीकॉप्टर ने 18 उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर राइड के बाद स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए थे.

बच्चों के अभिभावक भी खुश: हर माता पिता अपने बच्चों की सफलता से खुश होते हैं. परिजनों के मुताबिक पहली बार हेलीकॉप्टर में बच्चे जा रहे हैं तो काफी अच्छा लग रहा है. हर मां बाप को बच्चों को पढ़ाई के लिए सपोर्ट करना चाहिए.

इस साल कितने बच्चे करेंगे हेलीकॉप्टर राइड: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 1 लाख 52 हजार 891 बालक और 1 लाख 77 हजार 790 बालिकाएं शामिल हुईं. इस साल रिजल्ट 75.05 प्रतिशत रहा. 12वीं में 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 1,43,919 बच्चे और 1,79,706 बच्चियों ने हिस्सा लिया. 12वीं का रिजल्ट का रिजल्ट 79.96 फीसदी रहा. इस साल 12वीं में 30 बच्चे और 10वीं में 48 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. यानी इस साल 78 स्टूडेंट्स हेलीकॉप्टर राइड का लुत्फ उठाएंगे.

helicopter ride for board toppers
इस साल कितने टॉपर्स भरेंगे उड़ान

छत्तीसगढ के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई को 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी रहा. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.96 फीसदी रहा. दसवीं में 48 बच्चे टॉप टेन में आए हैं. 12वीं में 30 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. अब इन सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी.

हेलीकॉप्टर तैयार है: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. सीएम ने कहा है कि ''हेलीकॉप्टर तैयार है.. बधाई ! जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों. आपके हिस्से की सफलता आपका इंतजार कर रही है. खूब मेहनत करें, आगे बढ़ें.''

स्टूडेंट्स में कितना उत्साह: हेलीकॉप्टर राइड को लेकर स्टूडेंट्स उत्साहित हैं. रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा न्यासा देवांगन ने 12वीं में 4th रेंक हासिल किया है. न्यासा देवांगन कहती हैं कि ''हेलीकॉप्टर में बैठना मेरा सपना है. खुशी हो रही है कि मुझे हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका मिलेगा. इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 10 से 12 घंटा रोज पढ़ाई करती थी.''

board toppers in Chhattisgarh
हेलीकॉप्टर योजना पर क्या है टॉपर स्टूडेंट का मत

क्या कहते हैं शिक्षक: शिक्षकों का भी कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की हेलीकॉप्टर राइड की योजना से बच्चों पर सार्थक प्रभाव पड़ रहा है. हेलीकॉप्टर में घूमना एक अनोखा अनुभव है. प्लेन में तो सभी लोग बैठ सकते हैं लेकिन हेलीकॉप्टर की सवारी सभी को नसीब नहीं होती है. दानी गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय खंडेलवाल का कहना है कि ''यह योजना बच्चों का उत्साहवर्धन कर रही है. टॉप 10 में आने के लिए स्टूडेंट्स मेहनत कर रहे हैं. इस साल टॉप टेन में कई बच्चे आए हैं. हेलीकॉप्टर में घूमने वाले बच्चों के लिए यह पल यादगार रहेगा.''

baghel Government will provide helicopter ride
हेलीकॉप्टर योजना पर शिक्षाविद की राय

कब शुरू हुई हेलीकॉप्टर राइड योजना: यह योजना साल 2022 में शुरू की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया. सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

helicopter ride for board toppers
हेलीकॉप्टर राइड योजना के बारे में जानिए

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

साल 2022 में कितने बच्चों ने भरी उड़ान: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की साल 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 स्टूडेंट्स शामिल रहे. 125 छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर से हवाई सैर कराई गई. छात्र छात्राओं को घुमाने के लिए हेलीकॉप्टर ने 18 उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर राइड के बाद स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए थे.

बच्चों के अभिभावक भी खुश: हर माता पिता अपने बच्चों की सफलता से खुश होते हैं. परिजनों के मुताबिक पहली बार हेलीकॉप्टर में बच्चे जा रहे हैं तो काफी अच्छा लग रहा है. हर मां बाप को बच्चों को पढ़ाई के लिए सपोर्ट करना चाहिए.

इस साल कितने बच्चे करेंगे हेलीकॉप्टर राइड: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 1 लाख 52 हजार 891 बालक और 1 लाख 77 हजार 790 बालिकाएं शामिल हुईं. इस साल रिजल्ट 75.05 प्रतिशत रहा. 12वीं में 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 1,43,919 बच्चे और 1,79,706 बच्चियों ने हिस्सा लिया. 12वीं का रिजल्ट का रिजल्ट 79.96 फीसदी रहा. इस साल 12वीं में 30 बच्चे और 10वीं में 48 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. यानी इस साल 78 स्टूडेंट्स हेलीकॉप्टर राइड का लुत्फ उठाएंगे.

helicopter ride for board toppers
इस साल कितने टॉपर्स भरेंगे उड़ान
Last Updated : May 13, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.