ETV Bharat / bharat

दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके

Earthquake Tremors : भारत के मौसम विज्ञान संस्थान ने जानकारी दी की दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गये.

Earthquake Tremors
Earthquake Tremors
author img

By PTI

Published : Jan 11, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 5:28 PM IST

दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.50 बजे आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर हिलने की सूचना दी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ ही उत्तर भारत के इलाकों पंजाब, हरियाणा में झटके महसूस किए गए.

अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके साथ ही उत्तर भारत में भी झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के जीयो न्यूज के मुताबिक, लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा शहरों में भी झटके महसूस किए गए. अधिक विवरण की प्रतिक्षा है.

  • Tremors rock Lahore, Islamabad and Khyber Pakhtunkhwa cities: Pakistan's Geo News

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के कई शहरों में गुरुवार को छह तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र पड़ोसी अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आये छह तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था.

'डॉनन्यूज' टीवी चैनल के मुताबिक, इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए. पंजाब के सरगोधा, खुशाब और उसके आसपास मंडी बहाउद्दीन, भक्कर और नौशेरा में भी झटके महसूस किए गए.

'जियो न्यूज' के मुताबिक, भूकंप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भी महसूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए 'डॉन' ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान में जुर्म से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था. जुर्म काबुल से लगभग 500 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है.

पीएमडी के मुख्य मौसम विज्ञानी सरदार सरफराज के हवाले से 'डॉन' ने कहा है कि आगे भी और झटके आने की आशंका है जैसा कि बड़ी तीव्रता के भूकंप के बाद होता है. उन्होंने कहा कि जापान में भी ऐसा ही हुआ था, जहां एक जनवरी को शक्तिशाली भूकंप आया था.

पाकिस्तान भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जहां लगातार अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. अक्टूबर 2005 में देश में शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर तबाही मची. अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान में कम से कम दो शक्तिशाली भूकंपों में 2,000 से अधिक लोग मारे गए और 9,000 से अधिक घायल हो गए.

दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार दोपहर 2.50 बजे आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में था. भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर हिलने की सूचना दी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ ही उत्तर भारत के इलाकों पंजाब, हरियाणा में झटके महसूस किए गए.

अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके साथ ही उत्तर भारत में भी झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के जीयो न्यूज के मुताबिक, लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा शहरों में भी झटके महसूस किए गए. अधिक विवरण की प्रतिक्षा है.

  • Tremors rock Lahore, Islamabad and Khyber Pakhtunkhwa cities: Pakistan's Geo News

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के कई शहरों में गुरुवार को छह तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र पड़ोसी अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आये छह तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था.

'डॉनन्यूज' टीवी चैनल के मुताबिक, इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए. पंजाब के सरगोधा, खुशाब और उसके आसपास मंडी बहाउद्दीन, भक्कर और नौशेरा में भी झटके महसूस किए गए.

'जियो न्यूज' के मुताबिक, भूकंप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भी महसूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए 'डॉन' ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान में जुर्म से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था. जुर्म काबुल से लगभग 500 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है.

पीएमडी के मुख्य मौसम विज्ञानी सरदार सरफराज के हवाले से 'डॉन' ने कहा है कि आगे भी और झटके आने की आशंका है जैसा कि बड़ी तीव्रता के भूकंप के बाद होता है. उन्होंने कहा कि जापान में भी ऐसा ही हुआ था, जहां एक जनवरी को शक्तिशाली भूकंप आया था.

पाकिस्तान भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जहां लगातार अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. अक्टूबर 2005 में देश में शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर तबाही मची. अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान में कम से कम दो शक्तिशाली भूकंपों में 2,000 से अधिक लोग मारे गए और 9,000 से अधिक घायल हो गए.

Last Updated : Jan 11, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.