ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इस जिले में कांपी धरती, इससे पहले अंबिकापुर में आया था भूकंप

Earthquake in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दोपहर के वक्त आए भूकंप के हल्के झटकों से लोग सहम गए. भूकंप के हल्के झटके चंद सेकेंडों तक ही लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आए भूकंप के झटकों की पुष्टि की है. छत्तीसगढ़ में भूकंप की यह दूसरी घटना है. इससे पहले अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. Earth shook in Bilaspur

Earthquake in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 5:46 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के लोग उस वक्त सहम गए जब दोपहर के वक्त भूकंप के हल्के झटके शहर के लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर आए. चंद सेकेंड तक ही भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किलोमीटर दूर सोन नदी के आस पास बताया जा रहा है.

बिलासपुर में लगे भूकंप के झटके: मकर संक्रांति का पर्व होने और संडे के चलते लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे. दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर अचानक धरती डोलने लगी. धरती डोलने का जो सिलसिला था वो चंद सेकेंडों का था मगर लोग समझ गए कि भूकंप आया है. लोगों ने अचानक अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे हिलने की आवाजें सुनीं. घर में लगे पंखे हिलने लगे. लोग जबतक घर से बाहर भाग पाते उससे पहले झटके बंद हो गए. कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे. कई लोगों ने अपने परिचितों को फोन कर हालात की जानकारी ली. जब लोगों को पता चला कि भूकंप के झटके हल्के थे और इसकी तीव्रता काफी कम थी तो लोगों ने चैन की सांस ली.

अंबिकापुर और अमरकंटक में बीते दिनों आया था भूकंप: कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे अमरकंटक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उसी के कुछ दिन पहले ही 26 दिसंबर 2023 को अंबिकापुर में भी भूकंप के हल्के झटके आए थे. अंबिकापुर और अमरकंटक में आए भूकंप के झटके भी हल्के थे. महीने भर के अंतराल पर आए भूकंप के तीन झटकों से लोग थोड़े सहमे जरूर हैं.

दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके
Earthquake Tremors In Chhattisgarh : गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक हिली धरती, पसान रहा केंद्र
एमपी के जबलपुर में भूकंप के झटके, 15 दिन में तीसरी बार हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता

बिलासपुर: बिलासपुर के लोग उस वक्त सहम गए जब दोपहर के वक्त भूकंप के हल्के झटके शहर के लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर आए. चंद सेकेंड तक ही भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किलोमीटर दूर सोन नदी के आस पास बताया जा रहा है.

बिलासपुर में लगे भूकंप के झटके: मकर संक्रांति का पर्व होने और संडे के चलते लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे. दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर अचानक धरती डोलने लगी. धरती डोलने का जो सिलसिला था वो चंद सेकेंडों का था मगर लोग समझ गए कि भूकंप आया है. लोगों ने अचानक अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे हिलने की आवाजें सुनीं. घर में लगे पंखे हिलने लगे. लोग जबतक घर से बाहर भाग पाते उससे पहले झटके बंद हो गए. कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे. कई लोगों ने अपने परिचितों को फोन कर हालात की जानकारी ली. जब लोगों को पता चला कि भूकंप के झटके हल्के थे और इसकी तीव्रता काफी कम थी तो लोगों ने चैन की सांस ली.

अंबिकापुर और अमरकंटक में बीते दिनों आया था भूकंप: कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे अमरकंटक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उसी के कुछ दिन पहले ही 26 दिसंबर 2023 को अंबिकापुर में भी भूकंप के हल्के झटके आए थे. अंबिकापुर और अमरकंटक में आए भूकंप के झटके भी हल्के थे. महीने भर के अंतराल पर आए भूकंप के तीन झटकों से लोग थोड़े सहमे जरूर हैं.

दिल्ली एनसीआर सहित पाकिस्तान अफगानिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके
Earthquake Tremors In Chhattisgarh : गौरेला पेंड्रा मरवाही और कोरबा में भूकंप के झटके, 3 से 4 सेकंड तक हिली धरती, पसान रहा केंद्र
एमपी के जबलपुर में भूकंप के झटके, 15 दिन में तीसरी बार हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता
Last Updated : Jan 14, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.