बिलासपुर: बिलासपुर के लोग उस वक्त सहम गए जब दोपहर के वक्त भूकंप के हल्के झटके शहर के लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर आए. चंद सेकेंड तक ही भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.1 मापी गई. भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किलोमीटर दूर सोन नदी के आस पास बताया जा रहा है.
बिलासपुर में लगे भूकंप के झटके: मकर संक्रांति का पर्व होने और संडे के चलते लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे. दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर अचानक धरती डोलने लगी. धरती डोलने का जो सिलसिला था वो चंद सेकेंडों का था मगर लोग समझ गए कि भूकंप आया है. लोगों ने अचानक अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे हिलने की आवाजें सुनीं. घर में लगे पंखे हिलने लगे. लोग जबतक घर से बाहर भाग पाते उससे पहले झटके बंद हो गए. कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे. कई लोगों ने अपने परिचितों को फोन कर हालात की जानकारी ली. जब लोगों को पता चला कि भूकंप के झटके हल्के थे और इसकी तीव्रता काफी कम थी तो लोगों ने चैन की सांस ली.
-
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 14-01-2024, 14:18:00 IST, Lat: 22.53 & Long: 82.15, Depth: 5 Km ,Location: 50km N of Bilaspur, Chhattisgarh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/RbGhsSaADp@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/Dfr0hOeUog
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 14-01-2024, 14:18:00 IST, Lat: 22.53 & Long: 82.15, Depth: 5 Km ,Location: 50km N of Bilaspur, Chhattisgarh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/RbGhsSaADp@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/Dfr0hOeUog
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 14, 2024Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 14-01-2024, 14:18:00 IST, Lat: 22.53 & Long: 82.15, Depth: 5 Km ,Location: 50km N of Bilaspur, Chhattisgarh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/RbGhsSaADp@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/Dfr0hOeUog
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 14, 2024
अंबिकापुर और अमरकंटक में बीते दिनों आया था भूकंप: कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे अमरकंटक में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उसी के कुछ दिन पहले ही 26 दिसंबर 2023 को अंबिकापुर में भी भूकंप के हल्के झटके आए थे. अंबिकापुर और अमरकंटक में आए भूकंप के झटके भी हल्के थे. महीने भर के अंतराल पर आए भूकंप के तीन झटकों से लोग थोड़े सहमे जरूर हैं.