अहियें सातों बहिनियां मोरा रे घरवां में… भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा का देवी गीत वायरल - शारदीय नवरात्रि 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
आज से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. पूजा पाठ के साथ साथ हर घर में मां दुर्गा पर आधारित गाने भी खूब बजाए जा रहे हैं. मशहूर भोजपुरी गायक आकाश मिश्रा का देवी गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. नवरात्रि के मौके पर इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आकाश ने बताया कि उनका और भी कई धमाकेदार गाना रिलीज होने वाला है. उनका पूरा समय संगीत को समर्पित है, उनके लिए संगीत से बड़ा कुछ भी नहीं है.