Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता को लेकर मंत्रियों ने की आवाज बुलंद, बोले-'BJP को बेचैनी है'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम को लेकर विपक्ष के नेताओं से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद अब मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी मिलने जाएंगे. ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के साथ मुलाकात के बाद जिस प्रकार से बयान आया और उन्होंने ट्वीट भी किया उस पर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं, लेकिन जदयू मंत्री संजय झा का कहना है कि मुख्यमंत्री की विपक्षी एकजुटता की मुहिम सही दिशा में है. बीजेपी के लोग खुश हो लें, लेकिन नेता जब बाहर जाते हैं तो उनका बॉडी लैंग्वेज भी देखना चाहिए. मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री को जहां-जहां जाना था लगभग पूरा हो गया है. स्टेप बाई स्टेप देखते जाइए क्या होता है? मुख्यमंत्री ने जो इनीशिएटिव लिया है उसका भारी समर्थन मिल रहा है. कर्नाटक चुनाव के बाद 17 या 18 मई को बैठक होने की चर्चा है. मंत्री श्रवण कुमार का कहना है विपक्षी एकजुटता की मुहिम जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे बढ़ा रहे हैं, बीजेपी में बेचैनी है. बीजेपी नेताओं के सिर से पैर तक दर्द हो रहा है. 2024 में उनका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.