Bihar Politics : 'नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाई हुई है'..तेजस्वी के मामले पर प्रशांत किशोर का बड़ा सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से सवाल किया है कि वह तेजस्वी के मामले में खुद क्यों नहीं बोल रहे. उन्होंने रोसरा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि नीतीश कुमार इतना गोल-गोल बातों को घुमाते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता होता है. वो क्या बोल रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार पक्ष में कुछ नहीं बोलते न ही विपक्ष में बोलते हैं. नीतीश कुमार को कहना चाहिए कि लालू-तेजस्वी के परिवार वाले भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं. उन्हें सफाई देनी चाहिए. नीतीश कुमार ने अपने मुंह में दही क्यों जमाया हुआ है, जो ललन सिंह से कहलवा रहे हैं. ऐसी चीजें साबित करता है कि नीतीश कुमार क्या सोचते हैं. नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से प्रेम नहीं हुआ है. ये बात मैंने पहले भी सबसे कही है. नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं वो विशुद्ध दो कारणों से हैं. नीतीश कुमार की राजनीतिक समझ ये थी कि 2024 में अगर भाजपा जीतकर आएगी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाएगी और अपना कोई मुख्यमंत्री बनाएगी. यही कारण था कि उन्हें लगा कि भाजपा हटाए इससे पहले मैं खुद ही महागठबंधन बना लेता हूं ताकि 25 नवंबर तक मुख्यमंत्री बना रहूंगा. दूसरी, सोच ये थी कि 2025 के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनना तो है नहीं तो हमारे बाद ऐसी सरकार रहे जो आज से भी बदतर हो ताकि लोग ये याद कर कहें कि नीतीश कुमार की सरकार कितनी भी खराब थी तेजस्वी यादव वाले RJD से अच्छी ही थी.