पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में 8 साल की बच्ची के चेस्ट में 2 रुपए का सिक्का (Two rupee coin in chest of eight year old girl in Bettiah) फंस गया है. जिसे निकलवाने के लिए परिजन दर-दर भटक रहे हैं. डॉक्टर ने सिक्के को निकालने के लिए ऑपरेशन की सलाह दी है. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो ऑपरेशन का खर्च उठा सके. बच्ची की बचपन की गलती परिवार के लिए परे शानी का सबब बन गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंजः ऐसे तो जानवरों को भी नहीं बांधते! तपती धूप में जंजीरों में जकड़ी युवक की जिंदगी
4 साल पहले निगला था सिक्का: दरअसल, बेतिया के नरकटियागंज के नोनिया टोला के रहने वाले राजकुमार साह की 8 साल की बच्ची के सीने में सिक्का फंसा हुआ है. बच्ची लगभग 4 साल पहले 2 रुपए का सिक्का निगल गई थी. बच्ची का नाम सुषमा कुमारी है. बंच्ची की मां किरण देवी ने बताया कि ''चार साल पहले उसने सिक्का निगल लिया था. पिछले कई दिनों से बेटी को खांसी हो रही थी. उन्हें लगा कि शौच के रास्ते से सिक्का बाहर निकल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.''
एक्स-रे रिपोर्ट से हुआ खुलासा: बच्ची के पिता राजकुमार साह ने कहा कि, '' पिछले कई दिनों से सुषमा लगातार बीमार रह रही थी. उसे पास के ही डॉक्टर से दिखाया. डॉक्टर ने बच्ची के चेस्ट का एक्स-रे कियाा. एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद सभी हक्के बक्के रह गए. क्योंकि रिपोर्ट से साफ-साफ पता चल रहा है कि मेरी बेटी के सीने में एक सिक्का फंसा हुआ है. डॉक्टर ने रिपोर्ट देखने के बाद उसके ऑपरेशन की सलाह दी है.''
बच्ची के इलाज के लिए मदद की गुहार: परिजनों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण अभी तक बच्ची का ऑपरेशन नहीं हो पाया है. परिजनों द्वारा लोगों से गुहार लगाई जा रही है कि कोई उनकी मदद करे और बच्ची का ऑपरेशन करवा दे. परिवार वाले बच्ची के इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बच्ची की बचपन की गलती परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. परिजन इसी परेशानी में है कि बच्ची की चेस्ट से सिक्का कैसे निकलेगा और ऑपरेशन कैसे होगा. बच्ची की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP