पश्चिम चंपारणः पूरे राज्य में आज जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर बनाई मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसमें जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बेतिया में पुलिस पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला. जो बेतिया के नजरबाग पार्क से होते हुए शहर के शहीद पार्क पहुंचा.
669 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण
बेतिया उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कैंडल मार्च निकाला है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में भाग ले सके और इसे सफल बनाएं. उन्होंने बताया कि जिले में 669 किलोमीटर लंबे मानव श्रृंखला का निर्माण होगा. जिसमें 13 लाख 58 हजार लोग शामिल होंगे.
भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि एनएच 727 पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. वहीं चनपटिया के कुड़िया कोठी में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें छात्र विशाल बरगद के पेड़ का निर्माण करेंगे. नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, नौतन, सिकटा और लौरिया में मानव श्रृंखला के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने खास तैयारी की है.
किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए जिले में सहायक मार्ग की लंबाई 535 किलोमीटर होगी. जबकि मुख्य मार्ग की लंबाई 134 किलोमीटर की होगी. इसमें भाग ले रहे लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.