ETV Bharat / state

बाढ़ का कहर : नदी में विलीन हो गए कई घर, पलायन कर सड़कों पर चल रही जिंदगी

बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस वजह से लोग पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है.

bettiah
नदी में विलिन हुए कई घर
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:46 PM IST

बेतिया (वाल्मीकिनगर): गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत का हरख टोला गांव कटाव की जद में आ गया है. अब तक गांव के कई घर नदी में विलीन हो गये हैं. इससे खौफ जदा ग्रामीण गांव से पलायन कर रहे हैं.

पीपी तटबंध पर आश्रय
नदी में घर विलीन होने के बाद लोग पीपी तटबंध पर आश्रय लिए हुए हैं. वहीं कटाव के भय से लोग अपना मकान और फूस के घर को तोड़ रहे हैं. वहीं लोग अपने पसीने की कमाई को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

bettiah
सड़क पर रह रहे लोग

पशु का नहीं हो रहा इलाज
ग्रामीणों ने बताया कि इतनी मुश्किलों के बाद भी अभी तक कोई भी प्रशासन का व्यक्ति इनकी सुधि लेने नहीं पहुंचा है. वहीं पशुओं में बीमारी भी फैलने लगी है. इससे कई पशु मर भी गए हैं. बाढ़ के कारण इनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.

क्या कहते हैं मुखिया
मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व गंडक नदी कटाव करते हुए गांव तक आई हुई थी. उस समय नदी की एक धारा यहां बह रही थी. मुख्य धारा गांव से तीन किमी दूर चली गयी थी. इस बार नदी की धारा मुड़ने से दुबारा नदी हरख टोला गांव के पास लौट आई है और कटाव कर रही है. इससे गांव में भयावह स्थिति बन गई है.

बेतिया (वाल्मीकिनगर): गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत का हरख टोला गांव कटाव की जद में आ गया है. अब तक गांव के कई घर नदी में विलीन हो गये हैं. इससे खौफ जदा ग्रामीण गांव से पलायन कर रहे हैं.

पीपी तटबंध पर आश्रय
नदी में घर विलीन होने के बाद लोग पीपी तटबंध पर आश्रय लिए हुए हैं. वहीं कटाव के भय से लोग अपना मकान और फूस के घर को तोड़ रहे हैं. वहीं लोग अपने पसीने की कमाई को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

bettiah
सड़क पर रह रहे लोग

पशु का नहीं हो रहा इलाज
ग्रामीणों ने बताया कि इतनी मुश्किलों के बाद भी अभी तक कोई भी प्रशासन का व्यक्ति इनकी सुधि लेने नहीं पहुंचा है. वहीं पशुओं में बीमारी भी फैलने लगी है. इससे कई पशु मर भी गए हैं. बाढ़ के कारण इनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है.

क्या कहते हैं मुखिया
मोतीपुर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व गंडक नदी कटाव करते हुए गांव तक आई हुई थी. उस समय नदी की एक धारा यहां बह रही थी. मुख्य धारा गांव से तीन किमी दूर चली गयी थी. इस बार नदी की धारा मुड़ने से दुबारा नदी हरख टोला गांव के पास लौट आई है और कटाव कर रही है. इससे गांव में भयावह स्थिति बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.