बेतिया: जिले के रामनगर विधानसभा में किसान बिल के खिलाफ किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल को वापस ले. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान बिल के खिलाफ 25 सितंबर को चक्का जाम करेंगे.
'किसानों के विरोध में बिल'
किसान नेता और समाजसेवी शहीद सिद्दीकी ने कहा कि यह बिल किसानों के विरोध में है. किसान विरोधी अध्यादेश को अविलंब सरकार वापस ले. उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों के साथ डील करके आढ़तियों को भी सरकार खत्म करना चाहती है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस बिल को वापस ले. सरकार के इस बिल के खिलाफ 25 सितंबर को किसान चक्का जाम करेंगे.
उग्र आंदोलन के लिए बाध्य
किसान बिल को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रहा है. वहीं इस बिल से किसान भी नाराज हैं. उनका कहना है कि यह बिल देश के किसानों के खिलाफ है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इस बिल को वापस ले, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.