बेतियाः 7 वें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू के बैद्यनाथ महतो 2 लाख 55 हजार 879 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अभी तक के नतीजों के बाद बेतिया से एनडीए की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. जिस तरह बैद्यनाथ महतो लीड कर रहे हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि जीत का आंकड़ा 3 लाख के पार हो जाएगा.
लोकसभा और विधानसभा सीटों पर जिस तरह से बीजेपी को बढ़त मिल रही है. उससे देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनते हुए नजर आ रही है. शाम होते-होते तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. लेकिन बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया है.