बेतिया: अब जिले वासियों को डायलिसिस के लिए पटना और अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बेतिया जीएमसीएच में डायलिसिस सेवा शुरू की गई है. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने फीता काट उद्घाटन किया है. जीएमसीएच के केसी ब्लॉक में यह सुविधा शुरू हुई है. यह जिले के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है.
बीपीएलधारी, आयुष्यमान भारत योजना के मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी. उन्हें डायलिसिस में उपयोग होने वाली दवा ई.पी.ओ आयरन भी मुफ्त में दी जाएगी. जिन मरीजों के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं है. उनके लिए 1634 रु में दवा दी जाएगी, जो मरीज एचसीएन से ग्रसित हैं. उनके लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. पीएचएच लाभार्थियों को अधिकतम 13 डायलिसिस प्रति माह प्रति मरीज निशुल्क दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर RJD हमलावर, कहा- पल्ला झाड़ने से नहीं चलेगा काम, CM नीतीश को देना होगा जवाब
बता दें कि जीएमसीएच में डायलिसिस सेंटर के सुविधा शुरू होने से चंपारण ही नहीं आसपास के जिलों को भी लाभ होगा. साथ ही साथ नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी जीएमसीएच में शुरू हुए डायलिसिस व्यवस्था से मरीजों को सुविधा मिलेगी. यह डायलिसिस सेंटर मोतिहारी-बेतिया के सटे उत्तर प्रदेश की सीमा और नेपाल की सीमावर्ती मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. डायलिसिस सेंटर लगाने वाली हैदराबाद फॉर हेल्थ सर्विस के बिजनेस हेड निशांत सिंह ने जिला पदाधिकारी को बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के तहत यहां के बीपीएलधारी और आयुष्यमान भारत योजना के तहत आने वाले मरीजों के लिए निःशुल्क होगी.