पश्चिम चंपारण: शनिवार को सहोदरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर विद्यालय में 44वीं बटालियन एसएसबी नरकटीयागंज बीओपी भिखनाठोरी के जवानों ने पौधारोपण किया. पौधारोपण कर रहे भिखनाठोरी बीओपी के इंस्पेक्टर प्रमीत कुमार ने बताया कि जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत बीओपी क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है.
जवानों ने लोगों से की अपील
पौधारोपण करते हुए जवानों ने लोगों से अपील की है कि अपने जीवनकाल में पेड़ जरूर लगाएं. पृथ्वी को साफ रखने, ऑक्सीजन प्राप्त करने, हरियाली बनायें रखने के लिए पौधा लगाना आवश्यक है. धरती पर हरियाली बनी रहें इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है. आप इसका हिस्सा बनें. पर्यावरण को बचाये रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जा रहा हैं. जल जीवन हरियाली के तहत जीवन बचाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है.
हरियाली के लिए पौधारोपण जरूरी
बीओपी के इंस्पेक्टर ने कहा कि पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण का कार्य करना अति आवश्यक है, जिससे मानव हित की रक्षा हो सकें. एसएसबी के द्वारा नीम, सतशाल, अर्जुन, सागवान, सफेदा और छायादार वृक्ष लगाया गया है. इस अवसर पर यह बताया गया कि जल, जीवन, हरियाली योजना के तहत सरकार के द्वारा पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करना हम सब का कर्तव्य है. यह भी बताया गया कि पौधारोपण करने से एक और जहां हमें शुद्ध वातावरण मिलता है वहीं दूसरी ओर हम ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरे से बच सकते हैं.