बेतिया: जिले में अपराधियों ने नगर के कमलनाथ नगर निवासी चिकित्सक डॉ. अखिलेश कुमार को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है.
नर्सिंग होम का संचालन
चिकित्सक की पत्नी डॉ.आकांक्षा श्रीवास्तव पूर्व में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. दोनों डॉ. सरोज वर्मा नर्सिंग होम का संचालन करते हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि डॉ.अखिलेश कुमार की शिकायत पर एक सेल फोन धारक के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. प्राथमिकी में डॉ.अखिलेश कुमार ने बताया है कि उनके सेल फोन पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया.
जान से मारने की धमकी
फोन करने वाले ने अपना नाम कौशल कुमार बताते हुए कहा कि वह बानूछापर से बोल रहा है. उसे 20 लाख रुपये रंगदारी चाहिए. पैसा नहीं मिलने पर जान से मार देंगे. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुम कहां जाते हो, इसकी जानकारी है. तुम्हारे परिवार के लोगों को भी मार दिया जाएगा.
2014 में हुई थी भाई की हत्या
बता दें डॉ.अखिलेश के बड़े भाई मनोज कुमार गुप्ता की हत्या वर्ष 2014 में सुप्रिया रोड में गोली मारकर कर दी गई थी. इस मामले में बानूछापर के ही अंकुर श्रीवास्तव और राकेश जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस केस की सुनवाई व्यवहार न्यायालय में चल रही है.