वैशाली : वैशाली में (Raids in Vaishali) ताड़ीखाने में छापेमारी करने गई पुलिस पर लोगों ने विरोध किया. घटना सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय के गदाईसराय की है. ताड़ीखाना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस का पहले तो ग्रामीणों ने विरोध (Police villagers protested in Vaishali) करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमे पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया तो वही कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. जबाबी कार्रवाई करते हुए गांव में दोबारा पहुंची पुलिस ने जमकर लाठी चलाया. परिजनों ने शादी वाले घर में भी घुसकर मारपीट का पुलिस पर आरोप. लड़की समेत कई लोग घायल. घायलों को सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
ये भी पढ़ें : वैशाली पुलिस की बड़ी करवाई, मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में आक्रोश: घटना के संबंध बताया जाता है कि छापेमारी के एक घर में घुसकर पुलिस ने कई लोगों के साथ मारपीट की. जिसमें एक लड़की का हाथ टूट गया. जिस लड़की की पिटाई का आरोप पुलिस पर लगा है उस लड़की की नौ दिसंबर को शादी होने वाली है. लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि जिन लोगो ने पुलिस का विरोध किया. जिन लोगों ने पथराव किया उन लोगों को छोड़कर पुलिस उनके घर मे घुस गई. घरवालों को बेरहमी से पीटा बल्कि घर से सामान भी लूट गए. फिलहाल घायलों को लेकर परिवार के लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में आक्रोश है और ग्रामीण पुलिस के खिलाफ आक्रोशित है.
"पुलिस ने पिटाई की है. सामान लेने जा रहे थे इसी बीच पकड़ लिया है और पटक-पटक कर पीटा है. वहां पर काफी लोग पुलिस की पिटाई से घायल हैं. सभी के घर में घुसकर पिटाई की है. अभी घर में कोई पुरुष नहीं था पुलिस घुसकर पीटा भी है और पैसा भी निकाल लिया है." -अनिता देवी, पीड़ित महिला
"पुलिस जब एक शराबी को गिरफ्तार कर ला रही थी तभी एक और शराबी को देख कर उठी थी जहां पुलिस का लोगों ने विरोध किया. महिलाओं ने गाड़ी घेर लिया था और हल्की झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने उसमें से कुछ लोगों को पकड़ा है आगे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है" -ओमप्रकाश, एसडीपीओ, सदर
ये भी पढ़ें : बक्सर DAO के हाजीपुर आवास पर निगरानी की छापेमारी, मुंबई में फ्लैट के मिले कागजात
"अचानक पुलिस बड़ी संख्या में आई थी जिसमें कुछ वर्दी वाले थे कुछ बिना वर्दी वाले थे. अचानक घरों के गेट को तोड़ने लगा जिस घर में शादी होने वाली थी उस घर में भी घुसकर महिला को पीटते हुए बाहर लाया और रोड पर भी पिटाई किया. हमारे घर के सामान को भी डैमेज किया है साथ में लूटपाट भी की है. इससे पहले अगल-बगल में घटना हुई थी पुलिस पर पथराव किया था जिसमें हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है. वही जा एसपी साहब को फोन किए तो उन्होंने भी गिरफ्तारी का धमकी दिया है" - संतोष कुमार,पीड़ित