ETV Bharat / state

बैंककर्मी से 64 हजार नकद व बाइक की लूट, एफआईआर के लिए दो थानों का लगाता रहा चक्कर - Etv Bharat Bihar

बिहार के वैशाली (Vaishali Crime News) में पुलिस ने लापरवाही की हद पार कर दी. लूट की घटना के पुलिस एफआईआर दर्ज करने से कन्नी काट रही है. घटना के बाद पीड़ित दो थानों का चक्कर लगाता रहा कि किस थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. क्योंकि, मामला दो थानों की बीच का है. पढ़ें पूरी खबर...

बैंककर्मी से 64 हजार नकद व बाइक की लूट
बैंककर्मी से 64 हजार नकद व बाइक की लूट
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:12 PM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बैंककर्मी से 64 हजार रुपए की लूट (Loot In Vishali) की. अन घटना के बाद पीड़ित एक दिनों से दों थानों का चक्कर लगा रहा है किस थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. दरअसल, जहां लूट हुई वह स्थान सराय थाना क्षेत्र और सदर की सीमा के बीच आता है. लूट के बाद बैंक कर्मी ने दोनों ही थाना क्षेत्रों की पुलिस को फोन किया. दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर आई लेकिन जब एफआईआर की बात आई तो दोनों ही थानों ने यह कहकर इंकार कर दिया कि यह मामला उनके थाने का नहीं है. पूरा एक दिन चक्कर लगाने के बाद स्पष्ट हुआ कि मामला सराय थाना क्षेत्र का है. जिसके बाद सराय थाना में लूट का मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटे के अदर यूपी पुलिस ने ढूंढे गहने-मोबाइल : आम्रपाली दुबे बोलीं- 'CM योगी का धन्यवाद'

23 नवंबर की घटनाः बता दें कि मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले अभिषेक कुमार भारत फाइनेंस के सराय शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है. 23 नवंबर को समूह का कलेक्शन कर सदर थाना क्षेत्र के आररा चौक से बाइक से सराय लौट रहे थे. जैसे ही वे अलावलपुर मोहम्मदाबाद के रास्ते आगे बढ़े पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने पीछा किया. लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर बाइक रोकने का इशारा किया. अभिषेक अपनी बाइक रोक पता कि अपराधियों ने पैर से मारकर बाइक गिरा दी. पिस्तौल के बल पर 64 हजार रुपपए लूटकर फरार हो गए.

चक्कर लगाने के बाद मामला दर्जः घटना की जानकारी के बाद सराय थाना व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद वापस चली गई. इसके बाद अभिषेक कुमार मामला दर्ज कराने सदर थाना पहुंचे. जहां बताया गया कि जिस जगह पर लूट हुई है वह सराय थाना में पड़ता है. फिर वह सराय पहुंचा तो वहां बताया गया कि वह सदर थाना क्षेत्र का मामला है. इस तरह चक्कर लगाने के बाद अंत अभिषेक कुमार का आवेदन सराय थाना ने काफी मशक्कत के बाद लिया. मामले में दोनों ही थानों के थानाध्यक्षों कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

'' बंदूक के बल पर मेरी पिटाई कर 64 हजार रुपया सहित बाइक लेकर भाग गया. मौके पर पहुंची दोनों थाना जांच कर चली गई. दोनों थाने में से किसी ने भी आवेदन नहीं लिया था, जिसके बाद काफी चक्कर लगाने के बाद सराय थाने में मामला दर्ज किया गया. '' - अभिषेक कुमार, संगम मैनेजर, बंधन बैंक, सराय

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बैंककर्मी से 64 हजार रुपए की लूट (Loot In Vishali) की. अन घटना के बाद पीड़ित एक दिनों से दों थानों का चक्कर लगा रहा है किस थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. दरअसल, जहां लूट हुई वह स्थान सराय थाना क्षेत्र और सदर की सीमा के बीच आता है. लूट के बाद बैंक कर्मी ने दोनों ही थाना क्षेत्रों की पुलिस को फोन किया. दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर आई लेकिन जब एफआईआर की बात आई तो दोनों ही थानों ने यह कहकर इंकार कर दिया कि यह मामला उनके थाने का नहीं है. पूरा एक दिन चक्कर लगाने के बाद स्पष्ट हुआ कि मामला सराय थाना क्षेत्र का है. जिसके बाद सराय थाना में लूट का मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः 24 घंटे के अदर यूपी पुलिस ने ढूंढे गहने-मोबाइल : आम्रपाली दुबे बोलीं- 'CM योगी का धन्यवाद'

23 नवंबर की घटनाः बता दें कि मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले अभिषेक कुमार भारत फाइनेंस के सराय शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत है. 23 नवंबर को समूह का कलेक्शन कर सदर थाना क्षेत्र के आररा चौक से बाइक से सराय लौट रहे थे. जैसे ही वे अलावलपुर मोहम्मदाबाद के रास्ते आगे बढ़े पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने पीछा किया. लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर बाइक रोकने का इशारा किया. अभिषेक अपनी बाइक रोक पता कि अपराधियों ने पैर से मारकर बाइक गिरा दी. पिस्तौल के बल पर 64 हजार रुपपए लूटकर फरार हो गए.

चक्कर लगाने के बाद मामला दर्जः घटना की जानकारी के बाद सराय थाना व सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद वापस चली गई. इसके बाद अभिषेक कुमार मामला दर्ज कराने सदर थाना पहुंचे. जहां बताया गया कि जिस जगह पर लूट हुई है वह सराय थाना में पड़ता है. फिर वह सराय पहुंचा तो वहां बताया गया कि वह सदर थाना क्षेत्र का मामला है. इस तरह चक्कर लगाने के बाद अंत अभिषेक कुमार का आवेदन सराय थाना ने काफी मशक्कत के बाद लिया. मामले में दोनों ही थानों के थानाध्यक्षों कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

'' बंदूक के बल पर मेरी पिटाई कर 64 हजार रुपया सहित बाइक लेकर भाग गया. मौके पर पहुंची दोनों थाना जांच कर चली गई. दोनों थाने में से किसी ने भी आवेदन नहीं लिया था, जिसके बाद काफी चक्कर लगाने के बाद सराय थाने में मामला दर्ज किया गया. '' - अभिषेक कुमार, संगम मैनेजर, बंधन बैंक, सराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.