सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर चौराहा के पास गुरुवार को बाइक और साइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान यूपी के भागलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कामता प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मृतक की पत्नी सकुली देवी, पुत्र नीरज कुमार और भुनेश्वर यादव है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव में अपने ससुराल श्राद्ध कर्म में शामिल होकर अपने घर पत्नी और पुत्र के साथ जा रहा था. इस दौरान सेलौर चौराहा के पास अचानक साइकिल सवार भुनेश्वर यादव के आने से बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से टकरा गई. इस घटना में चारों लोग घायल हो गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ट्रक-बोलेरो की जोरदार टक्कर में चालक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घायल सिवान सदर अस्पताल रेफर
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में गुठनी पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने कामता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों की हालत नाजुक देख सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.
सीओ शम्भू नाथ राम ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सरकारी सहायता का चेक दिया जाएगा.