सिवान: जिले के जीरादेई ढाला के पास मालगाड़ी से कटकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के छोटका तेघड़ा निवासी उपेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने सिवान के सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर युवक के परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जाता है कि यह मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से ट्रेन से सिवान आ रहा था. घरवालों को इसने फोन पर सूचना भी दी थी, लेकिन अचानक आज सुबह जीरादेई ढाला के पास ट्रेन से कटने से इसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता करने में जुट गई है.
युवक की मौत
इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने कहा कि मजदूर की मौत आत्महत्या है या हादसा ये जांच का विषय है. बता दें कि लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों के अपने घर वापसी के दौरान कई दुर्घटनाओं में अब तक दर्जनों मजदूरों की मौत हो चुकी है.