सीतामढ़ीः जिले में योजना कार्यालय के पास संवेदको ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यह मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना में साल 2012 और 13 में किए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने को लेकर किया गया. इस दौरान संवेदकों ने जिला प्रशासन और योजना पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कार्यों का भुगतान अब तक नहीं
संवेदको ने आरोप लगाते हुए बताया कि साल 2012 और 2013 में मुख्यमंत्री सेतु विकास योजना में कराए गए कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी सहित विकास आयुक्त से कई बार मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने कई बार कार्यों का जांच भी कराया लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं हो पाया.
गुस्साए संवेदको का प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे संवेदको ने कहा कि पूर्व के जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश को एक संवेदक से घूस लेते हुए निगरानी विभाग ने पकड़ा था. जिसके बाद से कार्यपालक पदाधिकारी और जिला योजना पदाधिकारी ने भुगतान को लेकर बड़ा बाबू से संपर्क करने की बात कही. इससे गुस्साए संवेदकों प्रदर्शन किया.
आत्मदाह की धमकी
वहीं, संवेदकों ने कहा कि आगामी 20 मार्च तक अगर हम लोगों का भुगतान नहीं किया जाता है तो हम लोग 20 मार्च को आत्मदाह करेंगे. बता दें कि काम होने के बाद किसी वरीय पदाधिकारी के जांच के बाद 5 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाता है जो अब तक नहीं किया गया है.