ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, पुलिसवालों ने गले मिलकर दी बधाई

जिले के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. ईद के मौके पर मस्जिदों के बाहर विशेष सुरक्षा का इंतजाम किए गए है. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की विशेष नियुक्ति की गई है.

मस्जिद के इमाम
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 12:47 PM IST

सीतामढ़ी: देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. जिले के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुबह से नमाज पढ़ने के लिए बच्चे-बूढ़े और सभी वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ मस्जिद में देखने को मिल रही है.

सुरक्षा के विशेष प्रबंध
ईद के मौके पर मस्जिदों के बाहर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी रंजीत कुमार के आदेश पर इलाके में कई दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई. इसके अलावा सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों के समीप साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है.

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

पैदल जाए मस्जिद- इमाम
रमजान मस्जिद के इमाम रहमतुल्ला ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जाने की सलाह दी है. वहीं, ईद की नमाज के पहले खजूर खाना बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बीमार, लाचार या किसी प्रकार की परेशानी से जूझ रहा हो तो उसे ईदगाह पैदल जाना चाहिए. उपर वाला तमाम मुरादे पूरी करता है.

DSP ने गले मिलकर दी ईद की बधाई
जिले के डीएसपी पह्लाद सिंह ने लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर लोग मिलजुल कर त्योहार मना रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस पर्व पर साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया गया है. साथ ही मनचलों पर निगरानी रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्य लोगों पर नजर बनाए रखेगा.

सीतामढ़ी: देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. जिले के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुबह से नमाज पढ़ने के लिए बच्चे-बूढ़े और सभी वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ मस्जिद में देखने को मिल रही है.

सुरक्षा के विशेष प्रबंध
ईद के मौके पर मस्जिदों के बाहर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी रंजीत कुमार के आदेश पर इलाके में कई दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई. इसके अलावा सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों के समीप साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है.

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

पैदल जाए मस्जिद- इमाम
रमजान मस्जिद के इमाम रहमतुल्ला ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जाने की सलाह दी है. वहीं, ईद की नमाज के पहले खजूर खाना बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बीमार, लाचार या किसी प्रकार की परेशानी से जूझ रहा हो तो उसे ईदगाह पैदल जाना चाहिए. उपर वाला तमाम मुरादे पूरी करता है.

DSP ने गले मिलकर दी ईद की बधाई
जिले के डीएसपी पह्लाद सिंह ने लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर लोग मिलजुल कर त्योहार मना रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस पर्व पर साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया गया है. साथ ही मनचलों पर निगरानी रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्य लोगों पर नजर बनाए रखेगा.

Intro:जिले में बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया ईद का त्यौहार।


Body:जिला के सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई । इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर चौक चौराहे ईदगाह और मस्जिदों के समीप पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा जिला अधिकारी के आदेश पर सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों के समीप साफ सफाई की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर सुबह से ही नमाजियों की काफी भीड़ मस्जिद और ईदगाह में उमरी रही। जिसमें बच्चे बूढ़े और जवान सभी वर्ग आयु के नवाजी शामिल थे। ईद को लेकर सबसे ज्यादा बच्चों में काफी खुशी देखी गई। सभी एक दूसरे से गले मिलते रहे और हाथ मिलाकर बधाईयां देते रहे। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी मस्जिद के समीप जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नमाजियों को गले लगाकर बधाई दी। सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम। ईद के अवसर पर जिला अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के आदेश पर जिले के सभी ईदगाह और मस्जिदों में तैनात करने के लिए 344 दंडा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील करते हुए डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहे पर भी पुलिस बल की तैनाती करवाई है। सभी ईदगाह और मस्जिदों के आसपास महत्वपूर्ण स्थानों पर नगर परिषद और नगर पंचायत की ओर से साफ सफाई कराई गई है। इसके मद्देनजर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा। जिले के तीन सेक्टरों में बांटकर तीन वरीय पदाधिकारियों को जवाबदेही दी गई है। इस अवसर पर जिला साइबर सेल सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। उपद्रवी तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ईद के लिए ईदगाह में जाना उन्नत। रमजान मस्जिद के इमाम रहमतुल्ला ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जाने का हुक्म दिया है। वहीं ईद की नमाज के पहले खजूर खाना उन्नत है। अल्लाह ने फरमाया है कि यदि बंदा बीमार लाचार या किसी प्रकार की परेशानी में ना हो तो उसे ईदगाह पैदल जाना चाहिए। नए कपड़े में अपने बंधु को देखकर अल्लाह खुश होते हैं और तमाम मुरादे पूरी करते हैं। बाइट-1. मोहम्मद रहमतुल्ला इमाम रमजान मस्जिद, पहलाद सिंह डीएसपी विजुअल------


Conclusion:ईद के अवसर पर जिस प्रकार की तैयारी जिले में की गई है वह काबिले तारीफ है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इस त्यौहार के अवसर पर काफी चौकस देख रहे हैं हर तरफ शांति व्यवस्था कायम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.