सीतामढ़ी: देशभर में धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. जिले के सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर सुबह से नमाज पढ़ने के लिए बच्चे-बूढ़े और सभी वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ मस्जिद में देखने को मिल रही है.
सुरक्षा के विशेष प्रबंध
ईद के मौके पर मस्जिदों के बाहर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी रंजीत कुमार के आदेश पर इलाके में कई दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई. इसके अलावा सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों के समीप साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई है.
पैदल जाए मस्जिद- इमाम
रमजान मस्जिद के इमाम रहमतुल्ला ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में जाने की सलाह दी है. वहीं, ईद की नमाज के पहले खजूर खाना बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई बीमार, लाचार या किसी प्रकार की परेशानी से जूझ रहा हो तो उसे ईदगाह पैदल जाना चाहिए. उपर वाला तमाम मुरादे पूरी करता है.
DSP ने गले मिलकर दी ईद की बधाई
जिले के डीएसपी पह्लाद सिंह ने लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर लोग मिलजुल कर त्योहार मना रहे हैं. वहीं, सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. इस पर्व पर साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया गया है. साथ ही मनचलों पर निगरानी रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जो 24 घंटे कार्य लोगों पर नजर बनाए रखेगा.