ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: स्वीप एक्शन प्लान को लेकर DM ने की अहम बैठक

सीतामढ़ी जिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्वीप एक्शन प्लान पर चर्चा हुई. उन्होंने चुनाव में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जारी किया.

district magistrate held meeting
जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:34 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता और शिक्षा को लेकर स्वीप कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ जिला स्वीप प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई.

चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्वीप एक्शन प्लान पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विगत चुनाव में वोटर टर्न आउट के आंकड़ों के आलोक में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं स्वीप कोर ग्रुप के पदाधिकारियो को कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्वीप प्लान को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है. इस वर्ष उन सभी मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

स्वीप गतिविधियों के संचालन का निर्देश
उन्होंने कोर ग्रुप के सदस्यों को निर्देश दिया कि कोरोना को देखते हुए वेबीनार आदि माध्यमों से भी स्वीप गतिविधियों को संचालित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप प्लान के साथ-साथ स्वीप गतिविधियों का कलेंडर भी जारी किया जाएगा. इसमे स्वीप से संबंधित सभी विभागों की जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा. मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह को पूर्ण रूप से एक्टिव किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर सीडीपीओ को स्वीप की कमान सौंपी जाएगी.

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दोहरी प्रविष्टियों को चिह्नित कर उनका विलोपन, मृतक वोटरों के नाम का विलोपन किया जाए. उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम अनिवार्य सुविधाओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सभी बूथों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाए, मसलन पानी, बिजली, रैंप, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, शेड आदि उपलब्ध करवाना है.

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के लिए निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत वोटर लिस्ट में शामिल दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करें, जिससे मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाएं, रैंप, व्हील चेयर, वाहन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. इससे दिव्यांग मतदाता भी सहजता के साथ मतदान में भाग ले सके.

सीतामढ़ी: जिले में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने निर्वाचन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरुकता और शिक्षा को लेकर स्वीप कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ जिला स्वीप प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई.

चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर स्वीप एक्शन प्लान पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विगत चुनाव में वोटर टर्न आउट के आंकड़ों के आलोक में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं स्वीप कोर ग्रुप के पदाधिकारियो को कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्वीप प्लान को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है. इस वर्ष उन सभी मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

स्वीप गतिविधियों के संचालन का निर्देश
उन्होंने कोर ग्रुप के सदस्यों को निर्देश दिया कि कोरोना को देखते हुए वेबीनार आदि माध्यमों से भी स्वीप गतिविधियों को संचालित किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीप प्लान के साथ-साथ स्वीप गतिविधियों का कलेंडर भी जारी किया जाएगा. इसमे स्वीप से संबंधित सभी विभागों की जागरूकता कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा. मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह को पूर्ण रूप से एक्टिव किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर सीडीपीओ को स्वीप की कमान सौंपी जाएगी.

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दोहरी प्रविष्टियों को चिह्नित कर उनका विलोपन, मृतक वोटरों के नाम का विलोपन किया जाए. उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम अनिवार्य सुविधाओं को भी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया. चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सभी बूथों पर अनिवार्य न्यूनतम सुविधाए, मसलन पानी, बिजली, रैंप, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, शेड आदि उपलब्ध करवाना है.

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के लिए निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत वोटर लिस्ट में शामिल दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करें, जिससे मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाएं, रैंप, व्हील चेयर, वाहन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. इससे दिव्यांग मतदाता भी सहजता के साथ मतदान में भाग ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.