सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मेन गेट को बंद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की.
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष समरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सिविल सर्जन नियम को ताक पर रखकर काम करते हैं. सिविल सर्जन कार्यालय में संविदा पर कार्यरत लड़कों को हटाकर नए लोगों को ज्वाइन करने को कहा जा रहा है. एक तरफ डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यहां पर नए लोगों की बहाली की जा रही है.
जेडीयू नेता के पहल पर धरना समाप्त
सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों को जेडीयू नेता किरण गुप्ता ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया. इस धरना प्रदर्शन को लेकर उन्होंने डीएम से बात की.
"कंप्यूटर ऑपरेटर ज्वाइनिंग को लेकर डीएम से बात की गई है. डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्यरत लड़कों का नियोजन फिर से करवा लिया जाएगा. हालांकि इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. जल्द ही फिर से ज्वाइनिंग होगी."- किरण गुप्ता, जेडीयू नेता