शिवहर: बाढ़ की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम सज्जन राजशेखर ने पिपराही प्रखंड के बेलवा गांव से लेकर तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव तक बागमती तटबंध का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- शिवहर: समाजसेवी रीता भारती कोरोना काल में लोगों की कर रही हैं सेवा
करीब 22 किलोमीटर की दूरी तक निरीक्षण के दौरान डीएम ने तटबंध के बचाव के लिए तटबंध पर बने रेन कट, ट्रैक्टर कट, पॉट होल और रैट होल को दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल विमल कुमार को दिया. डीएम ने कहा कि समय पर मरम्मत कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
15 जून तक पूरा करना था काम
डीएम ने कहा कि पूर्व में भी तटबंध की मरम्मत का निर्देश दिया गया था. कहा गया था कि 15 जून तक काम पूरा करना है. इसके बाद भी काम पूरा करने में देर हो रही है. इस काम को युद्ध स्तर पर पूरा करें. मौके पर एसपी डॉ. संजय भारती, एडीएम शम्भू शरण, एसडीएम , एसडीपीओ संजय पांडेय और आपदा शाखा प्रभारी अशोक दास सहित कई लोग उपस्थित थे.