ETV Bharat / state

विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, 22 टीन नकली पाम ऑयल जब्त

नकली पाम ऑयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 5:32 AM IST

छपरा: नकली सरसों तेल के दुकान में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास एक तेल की दुकान से इमामी कंपनी के नकली सरसों तेल के दर्जनों टीन को जब्त किया गया है.

नकली पाम ऑयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है, शहर के मौना चौक के समीप पूजा स्टोर नामक तेलहन के थोक व्यवसायी के दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नगर थाना की पुलिस ने 22 टीना नकली पाम ऑयल के साथ एक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी करती विजिलेंस की टीम
undefined

नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित ने बताया कि आईपीआर विजिलेंस मुम्बई तथा आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दी जानकारी के आधार पर गुप्त रूप से छापेमारी की गई है, छापेमारी के दौरान इमामी कंपनी के बेस्ट चॉइस पाम ऑयल के 22 टीन जब्त किये गये हैं.

वहीं दूसरी ओर आइपी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी का कहना हैं कि हमलोग कम्पनी की ओर से पूरे देश में ग्राहक बन कर जांच करते रहते हैं इसी बीच हमने इस दुकान पर आकर जांच किया तो इमामी कम्पनी का हॉल मार्का नहीं मिला जिससके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ.

छपरा: नकली सरसों तेल के दुकान में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास एक तेल की दुकान से इमामी कंपनी के नकली सरसों तेल के दर्जनों टीन को जब्त किया गया है.

नकली पाम ऑयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है, शहर के मौना चौक के समीप पूजा स्टोर नामक तेलहन के थोक व्यवसायी के दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नगर थाना की पुलिस ने 22 टीना नकली पाम ऑयल के साथ एक व्यवसाई को गिरफ्तार किया है.

छापेमारी करती विजिलेंस की टीम
undefined

नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित ने बताया कि आईपीआर विजिलेंस मुम्बई तथा आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दी जानकारी के आधार पर गुप्त रूप से छापेमारी की गई है, छापेमारी के दौरान इमामी कंपनी के बेस्ट चॉइस पाम ऑयल के 22 टीन जब्त किये गये हैं.

वहीं दूसरी ओर आइपी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी का कहना हैं कि हमलोग कम्पनी की ओर से पूरे देश में ग्राहक बन कर जांच करते रहते हैं इसी बीच हमने इस दुकान पर आकर जांच किया तो इमामी कम्पनी का हॉल मार्का नहीं मिला जिससके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ.

mail se attached kar ke chhapemari wala khabar bhej rhe hai
ETV BHARAT NEWS DESK
SLUG:-CHHAPEMARI
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-नकली सरसो तेल के दुकान में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की हैं नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक के समीप एक तेल के दुकान से इमामी कंपनी के नकली सरसो तेल के दर्जनों टीन को जब्त किया गया हैं.

नक़ली पाम आयल के साथ व्यवसाई को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लेते आई हैं पूछताछ कर रही हैं, शहर के मौना चौक के समीप पूजा स्टोर नामक तेलहन के थोक व्यवसायी के दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए नगर थाना की पुलिस ने 22 टीना नकली पाॅम आयल के साथ एक व्यवसाई को शुक्रवार की देर शाम को गिरफ्तार कर लिया हैं और गिरफ्तार व्यवसायी का नाम सुरेन्द्र प्रसाद बताया जाता है.

नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित ने बताया कि आईपीआर विजिलेंस मुम्बई तथा आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दी जानकारी के आधार पर गुप्त रूप से छापेमारी की गई हैं, छापेमारी के दौरान इमामी कंपनी के बेस्ट चॉइस पाम ऑयल के 22 टीना जब्त किया गया हैं.

जब्त किया गया पाम आयल नकली होने का दावा आईपीएल विजिलेंस की टीम ने की है और इसी को आधार बनाते हुए इस मामले में व्यवसाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वही दुकानदार का कहना हैं कि पटना से खरीददारी कर लाते है और हमलोगों को क्या पता कि नकली हैं कि असली हैं.

Byte:-सुरेंद्र प्रसाद, दुकानदार

वही दूसरी ओर आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी का कहना हैं कि हमलोग कम्पनी की ओर पूरे देश में ग्राहक बन कर जांच करते रहते है इसी बीच हमने इस दुकान पर आकर जांच किया तो इमामी कम्पनी का हॉल मार्का नही मिला तो पूछताछ करने लगे कि आपलोग कहा से इमामी कम्पनी का तेल खरीददारी करते हैं लेकिन इन्होंने कोई सकारात्मक जबाब नही दिया तो स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई हैं.

Byte:-जांच अधिकारी, आइ पी इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.