ETV Bharat / state

सारण: राजेंद्र कॉलेज में दो दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन, 1 हजार अभ्यार्थियों ने किया आवेदन

सरकार की दूरदर्शिता के कारण अब इस योजना के नाम को 'कौशल विकास और उद्यमिता विकास विभाग' बना दिया है. जिस वजह से देश के लाखों युवा अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के स्किल डेवलपमेंट योजना से लाभ लेने के बाद आज के युवा मुद्रा लोन की सहायता से नियोजन नहीं बल्कि नियोक्ता बन गए हैं.

दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 4:58 PM IST

सारण: जिले के राजेंद्र कॉलेज परिसर में दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, बिहार नियोजनालय के निदेशक धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

'नियोजन के साथ-साथ बेरोजगारों को मिल रहा मार्गदर्शन'
इस दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मेले में लगभग 15 कंपनियां आई हुई हैं. इस मेले के माध्यम से युवाओं को नियोजन के साथ-साथ मार्गदर्शन भी कराया जा रहा है. वहीं, इस मेले में नियोजन न पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका नियोजन नहीं हो पाया वैसे युवा निराश न हों. सरकार के स्किल डेवलपमेंट योजना का लाभ उठाकर आने वाले समय में इससे भी अच्छी नौकरी के प्रयास में जुट जाएं.

दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

'आज के युवा बन रहे नियोक्ता'
युवाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार का कौशल विकास किसी दूसरे मंत्रालय से जुड़ कर कार्य कर रहा था. लेकिन सरकार की दूरदर्शिता के कारण अब इस योजना के नाम को 'कौशल विकास और उद्यमिता विकास विभाग' बना दिया है. जिस वजह से देश के लाखों युवा अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के स्किल डेवलपमेंट योजना से लाभ लेने के बाद आज के युवा मुद्रा लोन की सहायता से नियोजन नहीं बल्कि नियोक्ता बन गए हैं.

आवेदन जमा करते हुए अभ्यार्थी
आवेदन जमा करते हुए अभ्यार्थी

1 हजार बेरोगारों ने किया आवेदन
इस दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में लगभग 1 हजार बेरोगार युवाओं ने अपना आवेदन नियोजन के लिए जमा किया है. जमा किए हुए आवेदन पर उनकी योग्यता अनुसार विचार कर नियोजित किया जाएगा. वहीं, इस मेले में कुछ ऐसे भी युवाओं ने भाग लिया जिन्हें रोजगार नहीं बल्कि मार्गदर्शन की आवश्यकता थी. ऐसे युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा था. मेले में भाग लेने आई, सुम्बुल साहिबा का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है. इस मेले में स्किल डेवलपमेंट को लेकर मार्गदर्शन की आस लेकर आई हूं.

राजेंद्र कॉलेज ,छपरा
राजेंद्र कॉलेज ,छपरा

नाराज दिखे कुछ युवा
वहीं, इस अवसर पर कुछ युवा नाराज भी दिखे. इस मेले में सही मार्गगर्शन के आस में आए हुए एक युवा किशोर कुमार का कहना है कि 'मुद्रा लोन' की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. पूछने पर वहां मौजूद अधिकारी बैंक में जाकर पता करने को कहते हैं. युवा का कहना है कि अगर ऐसा ही करना है तो इस मेले का क्या लाभ. यह मेला युवाओं के मार्गदर्शन के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया है.

सारण: जिले के राजेंद्र कॉलेज परिसर में दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, बिहार नियोजनालय के निदेशक धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

'नियोजन के साथ-साथ बेरोजगारों को मिल रहा मार्गदर्शन'
इस दौरान भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मेले में लगभग 15 कंपनियां आई हुई हैं. इस मेले के माध्यम से युवाओं को नियोजन के साथ-साथ मार्गदर्शन भी कराया जा रहा है. वहीं, इस मेले में नियोजन न पाने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका नियोजन नहीं हो पाया वैसे युवा निराश न हों. सरकार के स्किल डेवलपमेंट योजना का लाभ उठाकर आने वाले समय में इससे भी अच्छी नौकरी के प्रयास में जुट जाएं.

दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

'आज के युवा बन रहे नियोक्ता'
युवाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्र सरकार और राज्य सरकार का कौशल विकास किसी दूसरे मंत्रालय से जुड़ कर कार्य कर रहा था. लेकिन सरकार की दूरदर्शिता के कारण अब इस योजना के नाम को 'कौशल विकास और उद्यमिता विकास विभाग' बना दिया है. जिस वजह से देश के लाखों युवा अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के स्किल डेवलपमेंट योजना से लाभ लेने के बाद आज के युवा मुद्रा लोन की सहायता से नियोजन नहीं बल्कि नियोक्ता बन गए हैं.

आवेदन जमा करते हुए अभ्यार्थी
आवेदन जमा करते हुए अभ्यार्थी

1 हजार बेरोगारों ने किया आवेदन
इस दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में लगभग 1 हजार बेरोगार युवाओं ने अपना आवेदन नियोजन के लिए जमा किया है. जमा किए हुए आवेदन पर उनकी योग्यता अनुसार विचार कर नियोजित किया जाएगा. वहीं, इस मेले में कुछ ऐसे भी युवाओं ने भाग लिया जिन्हें रोजगार नहीं बल्कि मार्गदर्शन की आवश्यकता थी. ऐसे युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा था. मेले में भाग लेने आई, सुम्बुल साहिबा का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है. इस मेले में स्किल डेवलपमेंट को लेकर मार्गदर्शन की आस लेकर आई हूं.

राजेंद्र कॉलेज ,छपरा
राजेंद्र कॉलेज ,छपरा

नाराज दिखे कुछ युवा
वहीं, इस अवसर पर कुछ युवा नाराज भी दिखे. इस मेले में सही मार्गगर्शन के आस में आए हुए एक युवा किशोर कुमार का कहना है कि 'मुद्रा लोन' की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. पूछने पर वहां मौजूद अधिकारी बैंक में जाकर पता करने को कहते हैं. युवा का कहना है कि अगर ऐसा ही करना है तो इस मेले का क्या लाभ. यह मेला युवाओं के मार्गदर्शन के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया है.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-NIYOJAN MELA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-वैश्वीकरण, निजीकरण व उदारीकरण नीति अपनाये जाने के कारण सार्वजनिक क्षेत्रों में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी हुई है लेकिन निजी क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार मिल रही हैं, इस विषम परिस्थितियों में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा सबसे ज्यादा निजी क्षेत्रों में ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है, बिहार में चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को कुशल, अर्धकुशल व अकुशल कामगारों के लिए यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित हो रहा है.


शहर के राजेंद्र कॉलेज परिसर में दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, बिहार नियोजनालय के निदेशक धर्मेन्द्र सिंह, संयुक्त श्रमायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार, तिरहुत व सारण प्रमंडल के उप श्रमायुक्त गोविन्द कुमार, सारण के श्रमायुक्त रमेश रत्नम कमल, सिवान के श्रमायुक्त अजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
Body:इस अवसर पर सांसद ने ईटीवी भारत से कहा कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में लगभग 15 कंपनियां आई हुई है इस मेले के आयोजन में नियोजन के साथ ही बेरोजगार युवाओं का मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, जिस तरह के युवा आएंगे उसी तरह के रोजगार भी मुहैया कराई जाएगी, और जिसका नियोजन नही हुआ है वैसे युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे लोग अपना स्किल डेवलप करने के बाद आने वाले दिनों में अच्छी नौकरी लेने में कामयाब हो.

केंद्र सरकार व राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले कौशल विकास किसी दूसरे मंत्रालय से जुड़ कर कार्य कर रहा था लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे अलग करते हुए कौशल विकास व उधमिता विकास विभाग बना दिया है जिससे देश के लाखों युवाओं को रोजगार देने में काफी सुविधा हो रही हैं. लाखों करोड़ों युवाओं को रोजगार भी मिल रही है. स्किल डेवलपमेंट करने के बाद मुद्रा लोन देकर नियोजन नही बल्कि नियोक्ता करने का काम किया जाएगा.

Byte:-जनार्धन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज,
Conclusion:दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में लगभग एक हजार बेरोजगार युवाओं ने नियिजन के लिए आवेदन दिया है जिसका नियोजन कल होगा लेकिन जो युवा आये हुए है उनमें कुछ ऐसे भी युवा व युवतियां हैं जिन्हें रोजगार नही बल्कि मार्गदर्शन की जरूरत हैं लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नही दिया जा रहा हैं.

मार्गदर्शन के लिए आये किशोर कुमार ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि मुद्रा लोन की सही जानकारी नही दी जा रही हैं और कहा जा रहा हैं कि बैंक में जाकर पता कीजिये जबकि राजेन्द्र कॉलेज परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया हैं अगर ऐसा ही करना है तो फिर इस मेले का आयोजन क्यों किया गया हैं इससे साफ़ जाहिर हो रहा हैं कि अधिकारियों के मनोरंजन के साधन के अलावे कुछ नही है.

Byte:-किशोर कुमार

वही इस मेले में आयी युवतियों के कहना हैं कि हमलोग रोजगार के लिए नही बल्कि अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन लेने के लिए आई हूं ताकि मेरा स्किल डेवलप हो.

Byte:-सुम्बुल साहिबा, मुस्लिम समुदाय की युवती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.