छपरा: सुरक्षा बल छपरा के द्वारा होली के त्यौहार को देखते हुए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया. मंगलवार को सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों, प्लेटफार्म में श्वान दस्ते की मदद से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति का दिया हुआ कुछ भी खाना ना खाएं अन्यथा वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो सकते हैं.
पढ़ें- Holi 2023: बिहार के इस गांव में होली के रंगों से दूर भागते हैं लोग, 200 सालों से नहीं मना फगुआ
होली में प्रशासन मुस्तैद: इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने लोगों से अपील की है कि होली में ट्रेनों पर कीचड़ गोबर इत्यादि ना फेंके और ट्रेन को गंदा ना करें. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों के द्वारा छपरा जंक्शन पर होली के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया और जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर पोस्टर, बैनर व पम्पलेट के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया और उन्हें जहरखुरानी गिरोह से सतर्क रहने को कहा गया. साथ ही प्रशासन के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 139 के बारे में जागरूक किया गया.
लोगों को किया गया जागरूक: होली में कई लोग जमकर हुड़दंग करते हैं. इसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी होती है. कई बार ट्रेनों को भी निशाना बनाया जाता है. हुड़दंगी ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है. छपरा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर यात्रा करें.
"डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. आराम से ट्रेनों में यात्रा करें. ट्रेनों में कोई भी समस्या हो तो आरपीएफ जीआरपी के चलन दस्ते को तुरंत इसकी सूचना दें ताकि समय अनुसार कार्रवाई हो सके."- मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ छपरा जंक्शन