समस्तीपुर: जिले में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ गई है. और इसको लेकर पुलिस ( Samastipur Police ) खुद सवालों में है. दरअसल, क्राइम कंट्रोल ( Crime Control ) को लेकर पुलिस के सभी पैंतरे अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है. अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बीते तीस दिनों के अंदर 8 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर से दबोचे गए तीन शातिर अपराधी, पिस्टल समेत कई सामान बरामद
पूर्व सांसद के भाई की हत्या
सोमवार 7 जून को सरायरंजन थाना क्षेत्र में जिस तरह पूर्व सांसद के भाई को गोलियों से भून दिया गया, यह सुशासन के दावों पर कई सवाल उठा रहा है. यही नहीं, बीते तीस दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो, 3 जून को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कुछ इसी तरह अपराधियों का शिकार बना एक शख्स. वहीं एक जून को विभूतिपुर थाना क्षेत्र में भेड़पालक जयलाल राउत की हत्या हुई, 24 मई को वारिसनगर थाना क्षेत्र में एक हत्या, 19 मई को मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में सीएसपी कर्मी की हत्या हुई. यही नहीं, 19 मई को चांदवारी, 9 मई को विद्यापतिनगर, 6 मई को कल्याणपुर और 5 मई को सिंघिया बुजुर्ग में हत्या हुई.
ये भी पढ़ें- Chapra News: कार्ड की हेराफेरी कर ATM से उड़ाए 7500 रुपये, जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों के हौसले बुलंद
दरअसल, जिले में ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं के साथ, बैंक लूट और छिनतई की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. वहीं सुशासन का राग अलापने वाले पुलिसिया व्यवस्था इन अपराधियों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है.