ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना और बाढ़ के बीच मच्छरों का आतंक, निगम परिषद की लापरवाही के कारण बढ़ी परेशानी

कोरोना और बाढ़ के कहर के बीच अब समस्तीपुर के लोगों को मच्छरों का भी प्रकोप झेलना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बावजूद नगर परिषद उदासीन बना हुआ है.

समस्तीपुर नगर परिषद
समस्तीपुर नगर परिषद
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:43 PM IST

समस्तीपुर: नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा इन दिनों जिलावासियों को भुगतना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को मच्छरों के कारण भी खासी परेशानी झेलने पड़ रही है. शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी नजर आ रही है.

दअसल, विभागीय उदासीनता के दंश के वजहों से शहर के लोग मच्छरों के डंक से परेशान हैं. वैसे नगर विकास विभाग व अन्य कई योजनाओं के जरिये इससे निपटने को लेकर फॉगिंग मशीन और अन्य कई चीजों की खरीदारी जरूर हुई. लेकिन वह सब बिना इस्तेमाल के ही कबाड़ बन गया.

sam
गंदगी के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

बरसात में बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में गंदगी के कारण सड़कों पर चलने में काफी परेशानी आती है. कचरा सड़कों पर आ जाता है. बदबू के कारण सांस लेने में भी परेशानी होती है. नतीजतन मच्छर पैदा हो रहे हैं और जिससे बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है.

नगर परिषद के अलग दावे
मच्छर के जहरीले डंक से हलकान लोगों से जुड़ी समस्या पर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन ने दावा करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मच्छर से निपटने को लेकर परिषद काम कर रहा है. साफ-सफाई व फॉगिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन धरातल पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

समस्तीपुर: नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा इन दिनों जिलावासियों को भुगतना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को मच्छरों के कारण भी खासी परेशानी झेलने पड़ रही है. शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी नजर आ रही है.

दअसल, विभागीय उदासीनता के दंश के वजहों से शहर के लोग मच्छरों के डंक से परेशान हैं. वैसे नगर विकास विभाग व अन्य कई योजनाओं के जरिये इससे निपटने को लेकर फॉगिंग मशीन और अन्य कई चीजों की खरीदारी जरूर हुई. लेकिन वह सब बिना इस्तेमाल के ही कबाड़ बन गया.

sam
गंदगी के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

बरसात में बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में गंदगी के कारण सड़कों पर चलने में काफी परेशानी आती है. कचरा सड़कों पर आ जाता है. बदबू के कारण सांस लेने में भी परेशानी होती है. नतीजतन मच्छर पैदा हो रहे हैं और जिससे बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है.

नगर परिषद के अलग दावे
मच्छर के जहरीले डंक से हलकान लोगों से जुड़ी समस्या पर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन ने दावा करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मच्छर से निपटने को लेकर परिषद काम कर रहा है. साफ-सफाई व फॉगिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन धरातल पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.