समस्तीपुर: नगर परिषद की लापरवाही का खामियाजा इन दिनों जिलावासियों को भुगतना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को मच्छरों के कारण भी खासी परेशानी झेलने पड़ रही है. शहर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रिहायशी इलाकों में गंदगी पसरी नजर आ रही है.
दअसल, विभागीय उदासीनता के दंश के वजहों से शहर के लोग मच्छरों के डंक से परेशान हैं. वैसे नगर विकास विभाग व अन्य कई योजनाओं के जरिये इससे निपटने को लेकर फॉगिंग मशीन और अन्य कई चीजों की खरीदारी जरूर हुई. लेकिन वह सब बिना इस्तेमाल के ही कबाड़ बन गया.
बरसात में बढ़ी परेशानी
स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में गंदगी के कारण सड़कों पर चलने में काफी परेशानी आती है. कचरा सड़कों पर आ जाता है. बदबू के कारण सांस लेने में भी परेशानी होती है. नतीजतन मच्छर पैदा हो रहे हैं और जिससे बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है.
नगर परिषद के अलग दावे
मच्छर के जहरीले डंक से हलकान लोगों से जुड़ी समस्या पर समस्तीपुर नगर परिषद प्रशासन ने दावा करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में मच्छर से निपटने को लेकर परिषद काम कर रहा है. साफ-सफाई व फॉगिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन धरातल पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.