समस्तीपुरः यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने एक खास पहल की शुरुआत की है. इसके तहत यात्रियों को स्टेशन पर जरूरी सामान के साथ-साथ दूध और दवा आसानी से उपलब्ध होंगे. इसे लेकर रेल डिवीजन 15 प्रमुख स्टेशनों पर जल्द ही 27 मल्टी पर्पस स्टोर खोलने जा रहा है.
11 दिसंबर तक निविदा की प्रक्रिया
रेलवे सुपौल में 6, दरभंगा और सहरसा में 4-4, सिमरी बख्तियारपुर व मधेपुरा स्टेशन पर एक-एक, समस्तीपुर, झंझारपुर, सीतामढ़ी, सकरी, सुगौली, जयनगर, रक्सौल, जनकपुर रोड समेत अन्य इस डिवीजन के कई स्टेशनों पर यह स्टोर खोलने जा रहा है. जानकारी के अनुसार मल्टी पर्पस स्टोर को लेकर निविदा की प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद सभी स्टेशनों पर मल्टी पर्पस स्टोर खोले जाएंगे.
निर्धारित मूल्य पर मिलेंगे सामान
गौरतलब है कि रेलवे के इस पहल से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इन मल्टी पर्पस स्टोर्स पर दूध, दवा, तकिया समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध भी होंगे. साथ ही सामानों के मूल्य निर्धारित होगें और खरीदारी के बाद यात्रियों को रसीद भी दी जाएगी. वैसे तो इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा को लेकर पहले से कई स्टॉल खुले हैं जहां जरूरत के सामान मिलते हैं.
यात्रियों में खुशी
रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपुर स्टेशन पर मल्टी पर्पस स्टोर खोलने के लिए स्टेशन पर पहले से संचालित बुक स्टॉल व अन्य स्टॉल को ही मल्टीपर्पस स्टोर में बदल दिया जाएगा. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे के इस पहल से यात्रियों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.