समस्तीपुर: जिला प्रशासन कोरोना वायरस महामारी को लेकर सजग और सतर्क है. प्रतिदिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इसकी मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, ताजपुर प्रखंड में कोरोना से बचाव और लॉक डाउन के मद्देनजर 16 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. ताकि बाहर से आने वाले लोगों को यहां 14 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सके.
जानकारी के अनुसार कोरोना से बचाव और लॉक डाउन के मद्देनजर बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक सुरक्षित रखने और एहतिहात बरतने को लेकर पंचायत बार चयनित 16 स्कूल भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसकी जानकारी देते हुए बीडीयो विनोद आनंद ने बताया कि पंचायत बार बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा, रामापुर महेशपुर, आहार हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर बघौनी, मोतीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागी के अलावे मध्य विद्यालय सरसौना, कोठिया, शादीपुर, उदयपुर, भेरोखरा,आधारपुर मध्य विद्यालय, फतेहपुर बाला और मध्य विद्यालय रजवा, रहीमाबाद शामिल हैं.
14 दिनों तक होगा आसोलेट
बता दें कि इन सभी केंद्रों पर आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था की जा रही है. जहां बाहर से आ रहे लोगों की जांच करने के बाद सभी अनिवार्य और जरूरी सुविधाओं के साथ 14 दिनों तक के लिए आइसोलेटे रखा जाएगा. ताकि कोरोना महामारी की रोकथाम हो सके और लोग इसके चपेट में ना आ सके.