समस्तीपुर: जिले के नगर भवन में दिव्यांगजन अधिकार को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान दिव्यांग जनों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले 21 प्रकार के लाभ के बारे में जानकारी दी गई. सेमिनार के दौरान जिले के सभी मुखिया और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इन विषयों की दी गई जानकारी
सेमिनार के दौरान दिव्यांग को प्रमाण पत्र का निर्गमन, 18 वर्ष के उम्र तक के बच्चों के लिए समुचित वातावरण और मुफ्त शिक्षा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण, दिव्यांगजनों को रोजगार में 4 प्रतिशत का आरक्षण, मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निशक्तजन स्वराज ऋण योजना, मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना, दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम और विशेष उपकरण के बारे में जानकारी दी गई.
दिव्यांगों से भेदभाव न करने की अपील
इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए अपने पंचायत में दिव्यांगजन समूह गठन करने को लेकर जानकारी दी गई. दिव्यांगजनों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने की अपील की. इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, नगर सभापति, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता देवी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूदे रहे.