समस्तीपुर: जिले में ट्रक एशोसिएशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर दिखने लगा है. एफसीआई समेत सभी गोदामों से खाद्यान्न उठाव का काम ठप हो गया है. अगर हालात यही रहे तो अगले एक दो दिनों में हालत बिगड़ने लगेंगे.
हड़ताल का दिख रहा व्यापक असर
कोरोना संकट के बीच ट्रक एसोसिएशन के अनिश्चिकालीन हड़ताल से केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं प्रभावित होने लगी है. दरअसल, एक तरफ पीडीएस लाभार्थियों को मुफ्त अनाज योजना के तहत लाभ दिया जाना है, वहीं दूसरी तरफ हड़ताल की वजहों से खाद्यान्न उठाव का काम पूरी तरह ठप हो गया है. केंद्र व राज्य सरकार के वैसे सभी भंडारण केंद्र पर जंहा एक दिन में हजारों ट्रक खाद्यान्न का उठाव होता था. वहां इस हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है.
आमने सामने है ट्रक एसोसिएशन व सरकार
गौरतलब है कि संशोधित मोटर अधिनियम 2019 को वापस लेने समेत अपने कई मांगो को लेकर ट्रक एसोसिएशन व सरकार आमने सामने है. वैसे इस हड़ताल का असर बाजार के साथ साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी दिखने लगा है.