ETV Bharat / state

समस्तीपुरः भीड़ ने बच्चा चोर समझकर रेलवे के 3 इंजीनियरों की जमकर की पिटाई - एसपी विजय कुमार

समस्तीपुर में एक बार फिर भीड़ की ओर से पिटाई का मामला सामने आया है. भीड़ ने बच्चा चोर समझकर रेलवे के तीन इंजीनियरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है. इंजीनियर अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कर रहे थे.

अपवाह फैलाकर भीड़ ने की पिटाई
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 6:59 PM IST

समस्तीपुर: जिले में एक बार फिर भीड़ की ओर से पिटाई का मामला सामने आया है. ताजा मामला बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव की है. जहां बच्चा चोर समझकर रेलवे के तीन इंजीनियरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कर रहे थे. इसी दौरान गांव के लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

samastipur
इंजीनियर की पिटाई करती भीड़

अपवाह फैला कर किया हमला
बता दे कि दोनों इंजीनियर उत्तराखंड के रहनेवाले हैं. ये अपने टीम के साथ साइट पर काम कर रहे थे. दोपहर में टीम के सदस्य सदस्य खाना खाने चले गए, जबकि वे सामान की सुरक्षा के लिए वहीं रुक गए. इसी दौरान कुछ लड़कों ने दोनों को देख बच्चा चोर की अफवाह फैला दि. और गांव वाले भी बिना कुछ पूछे और समझे दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दि. पिटाई के बाद गांव वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भीड़ ने बच्चा चोर समझकर रेलवे के 3 इंजीनियरों की जमकर की पिटाई


रेलवे प्रोजक्ट में लगे हैं इंजीनियर
एसपी विजय कुमार ने बताया कि दोनों इंजीनियर हैं. रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे प्रोजक्ट में कार्यरत हैं. दोनों उत्तराखंड के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि गांव वालों की ओर से अफवाह उड़ा कर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. और मोबाइल भी छीन लिया गया है. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने मौखिक शिकायत की हैं. लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

samastipur
पीड़ित इंजीनियर

पीड़ित की दलील
मामले में पीड़ित ने बताया की वह रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कर रहे थे. इसी बीच गांव वालों की भीड़ उनके तरफ आया और बिना कुछ पूछे पिटाई शुरु कर दि. उसका कहना है कि वह उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस ने पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हुआ.

समस्तीपुर: जिले में एक बार फिर भीड़ की ओर से पिटाई का मामला सामने आया है. ताजा मामला बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव की है. जहां बच्चा चोर समझकर रेलवे के तीन इंजीनियरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कर रहे थे. इसी दौरान गांव के लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

samastipur
इंजीनियर की पिटाई करती भीड़

अपवाह फैला कर किया हमला
बता दे कि दोनों इंजीनियर उत्तराखंड के रहनेवाले हैं. ये अपने टीम के साथ साइट पर काम कर रहे थे. दोपहर में टीम के सदस्य सदस्य खाना खाने चले गए, जबकि वे सामान की सुरक्षा के लिए वहीं रुक गए. इसी दौरान कुछ लड़कों ने दोनों को देख बच्चा चोर की अफवाह फैला दि. और गांव वाले भी बिना कुछ पूछे और समझे दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दि. पिटाई के बाद गांव वालों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

भीड़ ने बच्चा चोर समझकर रेलवे के 3 इंजीनियरों की जमकर की पिटाई


रेलवे प्रोजक्ट में लगे हैं इंजीनियर
एसपी विजय कुमार ने बताया कि दोनों इंजीनियर हैं. रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे प्रोजक्ट में कार्यरत हैं. दोनों उत्तराखंड के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि गांव वालों की ओर से अफवाह उड़ा कर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. और मोबाइल भी छीन लिया गया है. उन्होंने बताया कि इंजीनियरों ने मौखिक शिकायत की हैं. लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

samastipur
पीड़ित इंजीनियर

पीड़ित की दलील
मामले में पीड़ित ने बताया की वह रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कर रहे थे. इसी बीच गांव वालों की भीड़ उनके तरफ आया और बिना कुछ पूछे पिटाई शुरु कर दि. उसका कहना है कि वह उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी. पुलिस ने पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हुआ.

Intro:समस्तीपुर से बड़ी खबर मिल रही है जंहा फिर एकबार बच्चा चोर समझकर रेलवे के दो इंजीनियरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दोनों बंगरा थाना क्षेत्र के मुन्नीचक सरसौना गांव में अपनी टीम के साथ रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वेक्षण कर रहे थे। इसी दौरान गांव के लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
Body:वे उत्तराखंड के रहनेवाले हैं। ये अपने टीम के साथ साइट पर काम कर रहे थे। दोपहर में टीम के सदस्य खाना खाने चले गए, जबकि वे सामान की सुरक्षा के लिए वहीं रुक गए। इसी दौरान कुछ लड़कों ने दोनों को देखा तो अफवाह फैला दी कि गांव से बाहर दो बच्चा चोर बैठे हुए हैं, जल्दी पकड़ो।
इधर, गांव वाले भी बिना कुछ पूछे और समङो दौड़ पड़े। इंजीनियरों को लगा कि गांववाले काम देखने आ रहे। लेकिन, वहां तो गांववालों ने पहुंचते ही दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। इंजीनियरों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, परंतु उनकी एक भी बात मानने को गांववाले तैयार नहीं हुए। पुलिस ने पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हुआ। Conclusion:वहीं प्रभारी एसपी बिजय कुमार ने बताया कि दोनों इंजीनियर हैं। रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उसी प्रोजक्ट में लगे हैं। दोनों उत्तराखंड के रहनेवाले हैं। उनके साथ कई लोगों की टीम है। अफवाह उड़ा कर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और मोबाइल भी छीन लिया गया है। इंजीनियरों ने मौखिक शिकायत की है। लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी।
बाईट : पीड़ित इंजीनियर
बाईट : बिजय कुमार सिंह प्रभारी एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.