सहरसा: बिहार में ठंड से आमजन हलकान हैं. शनिवार को तापमान घटने से सहरसा के लोग परेशान रहे. ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है. नगर निगम के कई क्षेत्रों में 17 जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. जगह जगह लकड़ी जमा की गई है. लोगों को अलाव से इस कपकपाती ठंड में बड़ी राहत मिली है.
'अलाव से मिल रही राहत': स्थानीय चाय दुकानदार विजय कुमार राय की माने तो ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि हमलोग बहुत पीड़ित हैं. नगर निगम के द्वारा लकड़ी गिड़ाकर अलाव की व्यवस्था की गई है. अब बहुत राहत मिल रही है. हमलोग अलाव सेक रहे हैं. फुटपाथ दुकानदार मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि बगल में मेरी दुकान है. फुटपात पर आग जलते हुए देखे तो आए हैं. काफी राहत मिल रही है.
"ठंड के कारण परेशानी हो रही थी. नगर निगम की ओर से लकड़ी की व्यवस्था की गई है. अब अलाव सेकने से राहत मिल रही है. ठंड काफी होने से काम करने में समस्या हो रही थी." -विजय कुमार राय, चाय दुकानदार
17 जगहों पर अलाव की व्यवस्थाः नगर निगम के कर्मी बैद्यनाथ पासवान की माने तो ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. विभाग की ओर से कुल 17 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि आमजनों को कोई परेसानी न हो. उन्होंने बताया कि अलाव की व्यवस्था प्रत्येक दिन रहेगी. अलाव लगने से सड़क से गुजर रहे लोगों को भी राहत महसूस हो रही है. वे भी रूकर अलाव सेक लेते हैं.
"बढ़ती ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. कुल 17 जगह अलाव के लिए लकड़ी जमा करायी गई है. इससे लोगों को राहत महसूस होगी. ठंड बढ़ने से काफी परेशानी हो रही है." -बैद्यनाथ पासवान, नगर निगम कर्मी
सहरसा में मौसम का हालः सहरसा में मौसम की बात करें तो सोमवार को अधिकतम 22 और न्यूनतम 12 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार को अधिकतम 24 और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान रहेगा. बुधवार को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. बुधवार का तापमान अधिकतम 25 और न्यूनतम 10 रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः रहिए सावधान, बिहार में नए साल में बढ़ेगी और ठंड और कनकनी, किसानों से मौसम विभाग ने की ये अपील