रोहतास: बिहार के काराकाट सीट पर इस बार चुनाव बड़ा ही दिलचस्प रहा. इस सीट से कुल 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. लेकिन एनडीए की तूफान में 25 उम्मीदवारों की यहां से जमानत जब्त हो गई. वहीं, जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह ने यहां से जीत का सेहरा पहना.
काराकाट सीट से कई राजनीतिक दिग्गज भी अपनी किस्मत अजमा रहे थे. यहां से रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी भी चुनावी मैदान में थे. लेकिन चुनाव के इस परिणाम में घनश्याम तिवारी सहित 24 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई. चुनाव के परिणाम में हारे सभी प्रत्याशियों में दूसरे स्थान पर रहे उपेन्द्र कुशवाहा ही सिर्फ अपनी जमानत बचा सके.
यहां से उपेंद्र कुशवाहा भी हारे
इस सीट से चुनाव परिणाम की बात करें तो पहला और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी महाबली सिंह को 375855 और उपेंद्र कुशवाहा को 289497 वोट मिले. वहीं, तीसरे स्थान पर बसपा के राजाराम सिंह को 23652 और सपा से घनश्याम तिवारी को महज 2708 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
'यह नफरत पर प्यार की जीत है'
इस सीट से विजयी प्रत्याशी महाबली सिंह का कहना है कि बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्य सबका साथ और सबका विकास की जीत हुई है. यह काराकाट जनता की जीत है. यह जीत अधर्म पर धर्म, नफरत पर प्यार की जीत है. यहां के लोगों ने जाति और धर्म की राजनीति करने वाले को नकारा है. क्षेत्र में विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है.