ETV Bharat / state

रोहतास: नगर परिषद स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा है धज्जियां, परेशान लोगों ने आमरण अनशन की दी चेतावनी - देश में स्वच्छता अभियान

यहां नगर परिषद शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया गया है. पूरे शहर के विभिन्न वार्डों का सारा कचरा इसी पड़ाव मैदान में डम्प किया जा रहा है. जिससे यह पूरा मैदान कचरे का सैलाब नजर आता है.

लोगों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 1:06 PM IST

रोहतास: एक तरफ जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान की बात चल रही है. लोग साफ सफाई का अभियान चला रहे हैं. ऐसे में रोहतास जिले में नगर परिषद कचरा फैलाने में लगा है. आलम यह है कि लोग अब कचरे की दुर्गंध से नाक पर रुमाल रखकर आने जाने को मजबूर हैं. वहीं, शहर के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

rohtas latest news
नाक पर रुमाल रखकर आने जाने को मजबूर हैं लोग

पड़ाव मैदान को बना दिया कूड़े का डंपिंग पॉइंट
यह तस्वीरें है रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की. यहां नगर परिषद शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया गया है. पूरे शहर के विभिन्न वार्डों का सारा कचरा इसी पड़ाव मैदान में डम्प किया जा रहा है. जिससे यह पूरा मैदान कचरे का सैलाब नजर आता है. दरअसल यह खेल का मैदान है. लेकिन नगर परिषद सभी वार्डों का कचरा लाकर यहां डंप कर रही है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है और बच्चे मैदान में खेल नहीं पा रहे हैं.

rohtas latest news
डंपिंग पॉइंट बना मैदान

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लोगों का कहना है कि कभी लोग इस मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने आते थे. लेकिन अब मैदान के पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. कचरे के सड़ांध से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर के स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वो आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे.

रोहतास में शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया गया

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जब डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद का कहीं कोई कचरा डंपिंग पॉइंट नहीं है. कचरा फेंकने के लिए 10 किलोमीटर दूर शंकरपुर बड़ीहा में एक प्लॉट है. जहाँ नगर परिषद अपना कूड़ा डम्प करती है. पड़ाव मैदान को विभिन्न वार्डों से लाए गए कचरे को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरसात हो जाने के कारण कचरा पूरे मैदान में फैल गया है. जिस कारण उसे उठा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने अंचल से नगर में कचरा डम्प करने के लिए जगह की मांग की थी. लेकिन वह फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है.

रोहतास: एक तरफ जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान की बात चल रही है. लोग साफ सफाई का अभियान चला रहे हैं. ऐसे में रोहतास जिले में नगर परिषद कचरा फैलाने में लगा है. आलम यह है कि लोग अब कचरे की दुर्गंध से नाक पर रुमाल रखकर आने जाने को मजबूर हैं. वहीं, शहर के लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

rohtas latest news
नाक पर रुमाल रखकर आने जाने को मजबूर हैं लोग

पड़ाव मैदान को बना दिया कूड़े का डंपिंग पॉइंट
यह तस्वीरें है रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन की. यहां नगर परिषद शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया गया है. पूरे शहर के विभिन्न वार्डों का सारा कचरा इसी पड़ाव मैदान में डम्प किया जा रहा है. जिससे यह पूरा मैदान कचरे का सैलाब नजर आता है. दरअसल यह खेल का मैदान है. लेकिन नगर परिषद सभी वार्डों का कचरा लाकर यहां डंप कर रही है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है और बच्चे मैदान में खेल नहीं पा रहे हैं.

rohtas latest news
डंपिंग पॉइंट बना मैदान

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
लोगों का कहना है कि कभी लोग इस मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने आते थे. लेकिन अब मैदान के पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. कचरे के सड़ांध से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर के स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वो आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे.

रोहतास में शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया गया

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जब डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद का कहीं कोई कचरा डंपिंग पॉइंट नहीं है. कचरा फेंकने के लिए 10 किलोमीटर दूर शंकरपुर बड़ीहा में एक प्लॉट है. जहाँ नगर परिषद अपना कूड़ा डम्प करती है. पड़ाव मैदान को विभिन्न वार्डों से लाए गए कचरे को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरसात हो जाने के कारण कचरा पूरे मैदान में फैल गया है. जिस कारण उसे उठा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने अंचल से नगर में कचरा डम्प करने के लिए जगह की मांग की थी. लेकिन वह फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Intro:desk bihar
report -ravi kumar /sasaram
slug -bh_roh_01_dumping_solidwaste_bh10023

एक तरफ जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान की बात चल रही है लोग साफ सफाई का अभियान चला रहे हैं ऐसे में रोहतास जिले में नगर परिषद कचरा फैलाने में लगा है आलम यह है कि लोग अब कचरे की दुर्गंध से नाक पर रुमाल रखकर आने जाने को मजबूर है वही शहर के लोगो ने नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है




Body:यह तस्वीरें हैं रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन यहां नगर परिषद शहर के पड़ाव मैदान को कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया है पूरे शहर के विभिन्न वार्डों का सारा कचरा इसी पड़ाव मैदान में डम्प किया जा रहा है जिससे यह पूरा मैदान कचरे का सैलाब नजर आता है

दरअसल यह खेल का मैदान है पर नगर परिषद सभी वार्डों का कचरा लाकर डंप कर रही हैं इसे लोगों की परेशानी बढ़ रही है बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं लोगों का कहना है कि कभी लोग इस मैदान में स्वास्थ्य लाभ के लिए टहलने आते थे लेकिन अब मैदान के पास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है कचरे के सडांध से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी नगर परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे


Conclusion:इस संबंध में जब डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद का कहीं कोई कचरा डंपिंग पॉइंट नहीं है कचरा फेंकने के लिए 10 किलोमीटर दूर शंकरपुर बड़ीहा में एक प्लॉट है जहाँ नगर परिषद अपना कूड़ा डम्प करती है पड़ाव मैदान को विभिन्न वार्डों से लाए गए कचरे को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जा रहा है उन्होंने बताया कि क्योंकि बरसात हो जाने के कारण कचरा पूरे मैदान में फैल गया है जिस कारण उसे उठा पाना संभव नहीं हो पा रहा है इस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है ईओ का यह भी कहना है कि नगर परिषद ने अंचल से नगर में कचरा डम्प करने के लिए जगह की मांग की थी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है

बरहाल आप समझ सकते हैं कि नगर परिषद की क्या हालत है मोहल्ले को साफ रखने की एवज में खेल मैदान को गंदा किया जा रहा है अरे समय रहते इनका चोरों का कोई समाधान नहीं निकला चोपड़ा मैदान के सड़ांध पूरे शहर को महामारी की चपेट में ले लेगी

बाइट - समीर कुमार
बाईट - सच्चिदानंद
बाईट - सुशील कुमार नप EO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.