रोहतास: जिले के स्थापना दिवस के मौके पर सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. प्रशासन ने बिना हेलमेट जा रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों को पालन करने का अपील किया. यह अभियान सदर एसडीओ और डीटीओ के नेतृत्व में किया गया.
जिले के स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम किये गये. इस मौके पर सासाराम स्थित करगहर मोड़ पर एनसीसी स्काउट गाइड के सदस्यों ने यातायात को लेकर लोगों को जागरूक किया. बिना हेलमेट बाइक सवार लोगों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. यह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया.
'लोगों का जीवन सुरक्षित रहे'
सदर एसडीओ और डीटीओ ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया. लोग हेलमेट पहनकर सेफ ड्राइविंग करें और उनका जीवन सुरक्षित रहे. लोगों की जागरुकता से सड़क दुर्घटना कम होगी.