रोहतास: बिक्रमगंज अनुमंडल प्रखंड अंतर्गत दिनारा के आठ नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 6 शिक्षकों पर बिना किसी को सूचित किए अनुपस्थित रहने के लिए सेवा मुक्त कर दिया है. वहीं दो लोगों को फर्जी अंक पत्र और प्रमाण पत्र लगाने के लिए बर्खास्त किया गया है.
बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे शिक्षक
मामले में जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि मध्य विद्यालय कुशहीं की शिक्षिका चंदा कुमारी का इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र और प्राथमिक विद्यालय भैंसड़ा की शिक्षिका अनारकली देवी का इंटरमीडिएट का अंक पत्र जांच करने के बाद फर्जी पाया गया है. जिसके आधार पर इन दोनों शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त कर दिया गया है. फर्जी अंक पत्र और प्रमाण पत्र मामले में पंचायत नियोजन समिति के द्वारा दोनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त किया गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि शेष सभी शिक्षकों ने 2015 से ही बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित रह रहे थे. फोन पर अनुपस्थित रहे शिक्षकों से बार-बार स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी जवाब नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद पत्र जारी कर 11 जनवरी 2021 को सभी की सेवा समाप्त कर दी गई.
सेवा मुक्त हुए शिक्षक
सेवा मुक्त होने वाले शिक्षकों में मध्य विद्यालय कुशहीं की चंदा कुमारी, मध्य विद्यालय भूमि से राहुल कुमार सिंह, मध्य विद्यालय कोईरिया से ब्रजेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय तेनुअज से दीपक कुमार, मध्य विद्यालय जगदीशपुर से मिथिलेश कुमार, मध्य विद्यालय बलिया से आरती कुमारी, मध्य विद्यालय चिल्हरुआं के सीमा प्रसाद और प्राथमिक विद्यालय भैंसड़ा से अनारकली देवी शामिल हैं.